बूंदी

नहर में जेसीबी से कांजी व मिट्टी हटवाई

बडाखेड़ा माइनर की नहर में जेसीबी से नहर के अन्दर से जमा मिट्टी व कांजी हटवाई जा रही है

less than 1 minute read
Feb 19, 2025
बडाखेडा . नहर से मिट्टी हटवाती हुई जेसीबी मशीन

बड़ाखेड़ा. बडाखेड़ा माइनर की नहर में जेसीबी से नहर के अन्दर से जमा मिट्टी व कांजी हटवाई जा रही है, मिट्टी निकालने से नहर का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में नहीं भरेगा और किसानों के खेतों तक पानी भी पहुंच जाएगा। नहर की साफ सफाई होने से पानी की गति भी बढने लगी है। खेतों में पानी भरने की समस्या से किसानों ने सीएडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया था। किसानों ने बताया कि टेल क्षेत्र के बडाखेडा माइनर की नहर का पक्का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसमे नहर के दोनों तरफ पक्की दीवार बनानी थी।

इस निर्माण के लिए नहर से मिट्टी हटवाई गई थी, जिसके चलते नहर की ऊंचाई कम हो गई है ऊंचाई कम होने से नहर में पानी बढते ही नहर के ऊपर से पानी सीधा खेतों में चला जाता है। किसान शंकर लाल रायका, महावीर नैनिवाल, दीपक सैनी, मोहन लाल मीणा, गिरिराज मीणा आदि ने बताया कि नहर में सफाई की जरूरत है। जल वितरण सीमिती अध्यक्ष बंशीलाल मीणा ने बडाखेडा माइनर की नहर मे जेसीबी मशीन चलाकर नहर के अन्दर से जमा मिट्टी व कांजी हटवाई जा रही है। नहर का पानी ओवरलो होकर खेतों में नहीं भरेगा।

Also Read
View All

अगली खबर