अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए जाम की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, पुलिस उप अधीक्षाक अरुण मिश्रा, सदर थाना प्रभारी रमेशचंद आर्य सहित कोतवाली व आरएसी जाब्ता मौके पर पहुंचा। अधिवक्ताओं को मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने समझाइश के प्रयास किए, लेकिन वे नहीं माने और मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लग गए। अधिवक्ता शहर कोतवाल के रवैये से नाराज थे। एसपी के मौके पर नहीं आने पर अधिवक्ता उग्र हो गए ओर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लग गए। इसके बाद आक्रोशित अधिवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ताओं की समझाइश पर माने और जाम हटाया।
जाम हटने के बाद अधिवक्ता जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में मिले। जहां अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाल द्वारा की गई अभद्रता पर कठोर कार्रवाई व अधिवक्ता गुरुदत्त ङ्क्षसह के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग रखी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।