scriptLok Sabha Election 2019 Live Update: बूंदी के इस गांव में ग्रामीणों ने कहा : बिजली-सडक़ ही नहीं तो काहे का मतदान, समझाइश की तब माने | Lok Sabha Election 2019 Live Update: Bundi ke is gaanv mein graameenon | Patrika News

Lok Sabha Election 2019 Live Update: बूंदी के इस गांव में ग्रामीणों ने कहा : बिजली-सडक़ ही नहीं तो काहे का मतदान, समझाइश की तब माने

locationबूंदीPublished: Apr 29, 2019 12:26:43 pm

सदर थाना क्षेत्र के गोलपुर गांव के ग्रामीणों का उस वक्त गुस्सा फूट पड़ा जब अधिकारी बिना बिजली और सडक़ के वोट डालने के लिए कहने लगे।

Lok Sabha Election 2019 Live Update: Bundi ke is gaanv mein graameenon

Lok Sabha Election 2019 Live Update: बूंदी के इस गांव में ग्रामीणों ने कहा : बिजली-सडक़ ही नहीं तो काहे का मतदान, समझाइश की तब माने

बूंदी. सदर थाना क्षेत्र के गोलपुर गांव के ग्रामीणों का उस वक्त गुस्सा फूट पड़ा जब अधिकारी बिना बिजली और सडक़ के वोट डालने के लिए कहने लगे। यहां ग्रामीणों ने सुबह मतदान बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। इससे अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। सुबह निर्धारित समय के डेढ घंटे बाद तक कोई भी वोट देने नहीं आए। यहां ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी गांव तक सडक़ नहीं बने। इसके चलते उन्हें बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीमार को चारपाई पर डालकर ले जाते हैं। गांव में कोई मेहमान नहीं आता है। यही हाल यहां बिजली नहीं होने से हैं। आज भी ग्रामीणों को लालटेन के सहारे जीवन यापन करना पड़ रहा है। ऐसे में वोट नहीं डालेंगे। सूचना पर बूंदी तहसीलदार भारत सिंह, बिजली निगम के सहायक अभियंता पी.डी. मीणा पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। बाद में उन्हें भरोसा दिया कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही उनकी मांग के प्रस्ताव प्रमुखता से सरकार भेजे जाएंगे। तब ग्रामीण मतदान करने को राजी हुए। तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो