
बूंदी. सूर्यदेव के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सूर्य की तीव्र किरणें व गर्म हवाएं लोगों को बुरी तरह से झुलसा रही है। गर्मी से दिनभर हर कोई बैचेन है। बूंदी में लगातार बढ़ रहे तापमान ने आमजन की दैनिक दिनचर्या को भी खासा प्रभावित किया है। बूंदी तहसील के सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो लगातार बीते दो वर्षों से मई माह में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
वर्ष 2016 में बूंदी का तापमान 48.6 डिग्री था, वर्ष 2017 में भी अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसी क्रम में मई 2018 में अभी तक अधिकतम दो दिनों तक तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया है। बीते दो वर्षों में भी मई माह में ही 48 डिग्री से अधिक तापमान रहा था। इस बार भी यही हालात बनते नजर आ रहे हैं। वर्तमान में तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को 47.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। व शनिवार को नौतपा के दूसरे दिन सूरज ने आग उगली
पुलिस राज्य आपदा प्रतिसाद बल के अतिरिक्त महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने प्रदेशभर के पुलिस अधीक्षकों को भीषण गर्मी के चलते एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार ने राजस्थान में 25 से 29 मई तक गर्म तेज हवा (लू) चलने की चेतावनी दी है। ऐसे में सभी आमजन को आगाह किया है कि इस अवधि में बच्चों व पशुधन को लू से बचाने के लिए विशेष ध्यान रखा जाए।
पत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर खुले में जाने से बचने, खूब पानी पीनें, हल्के, लाइट रंग के ढीले सूती कपड़े पहने, चश्में, छतरी, साफा, टोपी का प्रयोग करने, जूते चप्पल पहनकर घर से निकलने की बात कही है। पत्र में बताया कि कमजोरी महसूस होने पर ओआरएस पीएं और चिकित्सक की सलाह लें।
ज्योतिषाचार्य की माने तो इस बार नौतपा में अधिकतम चार-पांच दिन ही गर्मी अपना असर दिखाएगी, बाकि दिन मौसम के तेवर नरम ही रहेंगे। नौतपा के पहले दिन हस्त नक्षत्र में उमस भरी गर्मी रही।
Published on:
26 May 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
