हिण्डोली.खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में 4 वर्ष में जो विकास कार्य किए हैं,उससे हिण्डोली क्षेत्र प्रदेश में ग्रामीण अंचलों में नंबर वन बना हुआ है। खेल मंत्री चांदना शनिवार को तैयार मंडी में 4 वर्षों में हुए विकास कार्यों ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों का कैलेंडर के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। समारोह में पहुंचने पर कांग्रस कार्यकर्ताओं ने मंत्री चांदना का स्वागत किया। चांदना संबोधन में हिण्डोली नैनवां विधानसभा में करवाए गए ढाई हजार करोड़ के विकास कार्यो का हिसाब देते कहा कि जहां एक भी कॉलेज नहीं था, वहां सात कॉलेज खुल गए। मेडिकल कॉलेज, पीजी कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज आदि का कार्य शुरु भी हो चुका है। इसके साथ ही वर्षो से बंद पड़ी कृषि मंडी की नए सिरे से शुरुआत की, जिससे आस-पास के किसानो को एक ही छत के नीचे अपने उत्पाद बेचने की सुविधा मिलेगी।वर्तमान बजट में हिण्डोली को नगरपालिका का दर्जा भी मिल गया। चांदना ने यहां पर विधानसभा क्षेत्र में हुए 4 वर्ष की विकास कार्यों के कैलेंडर का विमोचन किया।कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, उपजिला प्रमुख बंशी लाल मीणा, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण बैरवा, कांग्रेस नेता सतीश गुर्जर, महेश सोमानी, शिवराज सैनी बड़ोदिया , भानु प्रताप दबलाना, वाल्मीकि समाज से रामपाल चांवरिया, रवि चांवरिया सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिलाई शपथ. समारोह में खेल मंत्री अशोक चांदना ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण बैरवा, हिण्डोली मंडल अध्यक्ष महेश सोमानी, पेच की बावड़ी मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मीणा, अतुल लाठी, भानुप्रताप सिंह, रामेश्वर गुर्जर, शिवराज सैनी, प्रभुलाल गुर्जर को शपथ दिलाई।