22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी में इग्नू के पाठ्यक्रम में अब ऑनलाइन आवेदन, पायलट प्रोजेक्ट में बूंदी का केंद्र शामिल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के उद्यमिता एवं कौशल विकास संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए

2 min read
Google source verification
Online application in IGNOU course in Bundi center of Bundi in pilot

Students filling IGNOU forms in the state college of Bundi.

बूंदी. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के उद्यमिता एवं कौशल विकास संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए अब बूंदी जिले के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इग्नू ने राजस्थान के 25 कॉलेजों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसमें बूंदी जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केंद्र को भी शामिल कर लिया है। अभी तक इन पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन आवेदन करने पड़ रहे हैं।इग्नू अभी 24 पाठ्यक्रमों में नियमित विद्यार्थियों को प्रवेश दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन वाले पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा सभी वर्गों की महिला अभ्यार्थियों को प्रवेश नि:शुल्क मिलेगा।इसके लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।

बूंदी कॉलेज का रहा दबदबा
इग्नू में नामांकन के मामले में हाड़ौती में बूंदी कॉलेज का दबदबा रहा है। पिछले सत्र में हाड़ौती के महाविद्यालयों में बूंदी कॉलेज का अच्छा प्रदेशन रहा। इसी का परिणाम रहा कि यहां विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ गई।

सम्बल प्रदान करेगा
इग्नू के तहत ग्रामीण व अनुसूचित/ जनजाति के छात्र-छात्राएं को रोजगार एवं उनकी दिशा की दृष्टि से कौशल विकास के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।बूंदी में स्थानीय अपलब्धता को देखते हुए व विशेष तौर पर ट्यूरिज्म के साथ ही प्रयोगशाला से संबंधित कोर्स कराए जा रहे हंै। रोजगार प्राप्त करने की दिशा में यह आधार साबित होगा और उनको संबल मिलेगा।

यह मिलेगा लाभ
इग्नू के दुरस्त शिक्षा के माध्यम से पाठ्यक्रम संचालित करता है। जिसमें अनुसूचित, जनताति के छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से शुल्क वापसी का प्रावधान था। जबकि वर्तमान में अनुसूचित, जनताति के छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ देने के उद्देश्य से इस प्रकिया को सरलीकृत करते हुए नि:शुल्क प्रवेश की योजना शुरू की गई।

2015 से केंद्र संचालित
बूंदी के राजकीय महाविद्यालय में वर्ष 2015 से इग्नू का केंद्र संचालित हो रहा है। जिसमें बच्चे अध्ययन कर डिप्लोमा व प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में रुचि दिखा रहे हंै। कॉलेज में प्रयोगशाला तकनीक में प्रमाण पत्र में छात्र-छात्राओं को प्रयोगशाला तकनीक सिखाई जाती है। मृदा परीक्षण, पैथोलोजी लैब में कार्य करने के लिए यह एक उपयोगी पाठ्यक्रम है। पर्यटन अध्ययन में छात्र-छात्राओं को एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कराया जा रहा है।

राजकीय महाविद्यालय, बूंदी के इग्नू केन्द्र के समन्वयक राहुल सक्सेना का कहना है कि ‘इग्नू के माध्यम से अनेक व्यवसायिक उपयोगिता के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हंै। विद्यार्थी अपने नियमित पाठ्यक्रमों के साथ इग्नू के डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर समय का सद् उपयोग कर सकते हैं।’
राजकीय महाविद्यालय, बूंदी के प्राचार्य बाबू लाल शर्मा का कहना है कि ‘इग्नू की ओर से महिला शिक्षा के साथ ही अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को रोजगार परख पाठ्यक्रम के लिए कोर्स करवाए जा रहे हैं। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन से विद्यार्थियों को लाभ होगा।’