
नैनवां. खेत की तार फेंसिग में फंसे पैंथर को रेस्क्यू करने की कार्रवाई करते वन्यजीव व वन विभाग की टीमें।
नैनवां. बूंदी व टोंक जिले की सीमा पर जजावर-बडौली मार्ग पर एक खेत मे हो रही तार फेंसिंग में फंसे पैंथर को वन विभाग व वन्यजीव विभाग की टीमों ने सोमवार दोपहर ट्रेंकुलाइज कर तारों को काटकर रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू करने के बाद पैंथर को रामगढ़-विषधारी टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया। रामगढ़-विषधारी से निकलकर यह नर पैंथर शिकार की तलाश में नैनवां रेंज के वन क्षेत्र में पहुंच गया। सोमवार सुबह सरसों खेत के हो रही तार फेंसिंग में फंस गया। आसपास के खेतों में रहने वाले लोगों को पैंथर के तार फेंसिंग में फंसा देखा तो लोगों में दशहत हो गई और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर नैनवां से रेंजर कविता चौधरी, जजावर नाका प्रभारी भंवरसिंह शेखावत, रामराय यादव व अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो फेंसिंग में पैंथर फंसा मिला। रेंजर ने मौके से ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी। उसके बाद रणथंभोर टाइगर रिजर्व से टीम को ट्रेंकुलाइज के लिए बुलाया। बूंदी से गश्तीदल मौके पर पहुंचा। पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए निश्चेतन के लिए बांसी के पशु चिकित्सालय से पशु चिकित्सक डॉ. मदनमोहन मीणा के नेतृत्व पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया। पैंथर के बेहोश होने के बाद फेंसिंग के तारों को काटकर तारों से बाहर निकालकर रेस्क्यू किया। जिसको बाद में रामगढ़-विषधारी टाइगर रिजर्व में सुरक्षित छोड़ा गया।
टाइगर रिजर्व में छोड़ा
रेंजर कविता चौधरी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे। पैंथर के तार फेंसिंग में फंसा मिला। रणथंभौर से भी वन्यजीव विभाग की टीम पहुंची। बांसी के पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे। पैंथर को पहले ट्रेंकुलाइज कर निश्चेतन किया। उसके बाद तारों को काटकर पैंथर को रेस्क्यू किया। पैंथर को रामगढ़-विषधारी टाइगर रिजर्व में छोड़ा है।
Published on:
04 Mar 2025 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
