31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापड़ी ओवर ब्रिज: छह माह में ही हुआ क्षतिग्रस्त

क्षेत्र में दिल्ली मुंबई रेलवे मार्ग पर कोटा दौसा मेगा हाइवे पर पापड़ी गांव के समीप बना ओवर ब्रिज छह माह में ही क्षतिग्रस्त हो चुका हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 08, 2025

पापड़ी ओवर ब्रिज: छह माह में ही हुआ क्षतिग्रस्त

लबान. पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर निकले सरिए व गड्ढे।

लबान. क्षेत्र में दिल्ली मुंबई रेलवे मार्ग पर कोटा दौसा मेगा हाइवे पर पापड़ी गांव के समीप बना ओवर ब्रिज छह माह में ही क्षतिग्रस्त हो चुका हो गया है। रेल लाइन के ऊपर बनी सीसी में गड्ढे होने ब्रिज की सतह से लोहे के सरिया बाहर आ गए हैं। वहीं डामर भी उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गया है।

एक्सप्रेस वे के भारी वाहनों की आवाजाही से ब्रिज में कंपन हो रहा है। दरारें और टूट फुट से ग्रामीणों में डर का माहौल है। बड़ाखेड़ा सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रोजाना इस ब्रिज से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है। ऐसे में ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से हादसे का अंदेशा बना रहता है, वहीं लबान निवासी रामावतार मीणा व कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष रामलक्ष्मण मीणा ने बताया अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से भारी वाहन भी इसी रास्ते से डायवर्ट हो कर आ रहे हैं। तेज रफ्तार में वाहन ब्रिज पर चढ़ते हैं। इससे कमजोर हिस्सों को नुकसान हो रहा है। ब्रिज की एप्रोच सड़क गहरे गड्ढों से भरी है। दुपहिया वाहन चालक रोज गिरने से बचते हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को जानकारी दी, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार यह ओवरब्रिज 2012 में स्वीकृत हुआ था। निर्माण 2018 में शुरू हुआ। 2025 की शुरुआत में इसे जनता के लिए खोला गया, लेकिन 6 माह में ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। करोड़ों की लागत से बने इस ब्रिज की यह हालत निर्माण में लापरवाही और घटिया सामग्री की ओर इशारा करती हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी और रेलवे विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है।