1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरपुरा टोल प्लाजा से गुजरना हुआ महंगा

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल पर राशि बढ़ाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 52 हिण्डोली के निकट किशोरपुरा टोल प्लाजा पर भी वाहन चालकों को अधिक टोल राशि देकर निकलना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 03, 2025

toll

toll

हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल पर राशि बढ़ाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 52 हिण्डोली के निकट किशोरपुरा टोल प्लाजा पर भी वाहन चालकों को अधिक टोल राशि देकर निकलना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल व साइट इंजीनियर गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि एक अप्रैल से कोटा -बूंदी से जयपुर- अजमेर सहित अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन चालकों को यहां से गुजरने पर अधिक राशि चुकाकर निकलना पड़ेगा। यहां से गुजरने वाले वाहनों में कार, जीप व एलएमवी एक तरफ 175, आना जाना 260, एलसीवी व मिनी बस एक तरफ 270 व दोनों तरफ 405, ट्रक व बस एक तरफ 555 व दोनों तरफ 835 रुपए लगेंगे। वहीं मासिक पास 350 प्रति रुपए का बनेगा। टोल मैनेजर विजेंद्र सिंह ने बताया कि एनएचएआई के आदेश के बाद यह दरें लागू कर दी गई है।

बूंदी टनल की दरें कम करें
जिले के वाहन चालकों ने बताया कि किशोरपुरा टोल प्लाजा पर बूंदी टनल से गुजर रहे वाहनों की भी राशि शामिल है। ऐसे में कई वाहन चालक जो टनल से नहीं गुजरते उन्हें भी यह राशि चुकानी पड़ रही है। चालकों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन भेज कर बताया कि बूंदी टनल के नाम पर टोल प्लाजा पर राशि कम करें। ताकि वाहन चालकों को भार कम पड़े। चालकों का कहना है कि प्रदेश में किशोरपुरा टोल प्लाजा की सर्वाधिक राशि है।