28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुखिया ने नही सुनी तो घर से दिया इस्तीफा…नैनवां कॉलेज को सरकारी करने का मामला

सरकारी कर्मचारी से लेकर व्यापारी और छात्र उतरे सड़क पर...कहा हमारा कॉलेज सरकारी करों

2 min read
Google source verification
# Patrika campaign: BJYM resigned from the posts

मुखिया ने नही सुनी तो घर से दिया इस्तीफा...नैनवां कॉलेज को सरकारी करने का मामला

नैनवां. बीएजेएम कॉलेज को सरकारी कराने की मांग के समर्थन में अब सरकारी कर्मचारी भी मैदान में आ डटे है। सोमवार को जहां कॉलेज के समर्थन में भाजपा पार्षद के इस्तीफे के बाद भाजयुमो के दो पदाधिकारीयों ने भी अपने पदों से इस्तीफा दिया।

नैनवां शहर भाजयुमों के महामंत्री दीपक चोपड़ा व नैनवां देहात भाजयुमो के उपाध्यक्ष गणेश नाथ ने इस्तीफा दिया। इससे पहले खाटू श्याम के दरबार में मन्नत मांगने गए युवक कांगे्रस पदाधिकारियों ने खाटू नगरी की गलियां कॉलेज को सरकारी करने की मांग से गूंजा दी।

खाटू श्याम से मन्नत मांगने के बाद पदाधिकारियों ने रींगस के भैरूजी के माथा टेककर कॉलेज सरकारी कराने की मन्नत मांगी। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों का दल रविवार को खाटू श्याम मन्दिर पहुंचा।

दल में प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव व पार्षद हेमराज गुर्जर, शहर अध्यक्ष अजय जैन, ब्लॉक अध्यक्ष मधु नागर, विधानसभा महासचिव सीताराम मीणा व बलराम गुर्जर, बीएजेएम महाविद्यालय छात्रसंघ के संयुक्त सचिव बबलेश नागर, शहर उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी व भरत चौधरी थे।


एसडीएम कार्यालय पर धरना


कॉलेज को सरकारी करने की मांग को लेकर एबीवीपी सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

कॉलेज को सरकारी करने की मांग को लेकर शहर का हर वर्ग सड़क पर उत्तर आया है पत्रिका अभियान की सरहाना करते हुए लोग पत्रिका के साथ मिलकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए हर जतन कर रहे है


राज्य कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

नैनवां के कॉलेज को सरकारी कराने की मांग के समर्थन में राज्य कर्मचारी भी उतर आए। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के तत्वावधान में सोमवार को राज्य कर्मचारी उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

महासंघ की नैनवां उपशाखा के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने बताया कि कर्मचारी विद्यार्थियों के हित में यह मांग जायज है सरकार को मांगे माननी ही होगी । दोपहर साढ़े 12 बजे कर्मचारी तहसील कार्यालय पर एकत्रित होकर यहां से रैली के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे ।