17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सड़क पर गड्ढे और पानी, कैसे हो सुलभ आवागमन

नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 9 टाकरवाडा गांव में आम रास्ते मे पानी भरने और कीचड़ की समस्या से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बूंदी

pankaj joshi

Jun 13, 2025

सड़क पर गड्ढे और पानी, कैसे हो सुलभ आवागमन
कापरेन. टाकरवाडा में आम रास्ते में हो रहा कीचड़ व गंदगी से आवागमन हुआ मुश्किल।

कापरेन. नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 9 टाकरवाडा गांव में आम रास्ते मे पानी भरने और कीचड़ की समस्या से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर आम रास्ते में वैकल्पिक समाधान करवाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में भी आम रास्ते में घरों का व्यर्थ पानी निकलकर कच्चे रास्ते में भर रहा है, जिससे कीचड़ और गंदगी फैल रही है।गांव के मुय आम रास्ते में कीचड़ होने से वाहन चालकों सहित महिलाओं, बच्चों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में ऐसे हालात है जिसे देखते हुए बारिश के मौसम में आवागमन बन्द होंने की आशंका को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं।

ग्रामीण पहले भी कई बार अवगत करा चुके है, लेकिन पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने सीसी रोड बनने से पहले और बारिश का दौर शुरू होने से पहले ही आम रास्ते में ग्रेवल डलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में वार्ड पार्षद गिरिराज खींची, राधेश्याम मीणा, परमानंद गोचर कालूलाल गोचर, महावीर गोचर आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।