बूंदी

स्टेट हाइवे पर गड्ढों ने वाहनों की गति पर लगाए ब्रेक

कस्बे में होकर गुजर रहे स्टेट हाइवे 34 पर बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से भरे पानी से जगह जगह गड्ढे हो गए है, जिसके कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
देई.कस्बे के बूंदी रोड पर सडक पर हुए गड्ढे।

देई. कस्बे में होकर गुजर रहे स्टेट हाइवे 34 पर बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से भरे पानी से जगह जगह गड्ढे हो गए है, जिसके कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है। दुपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे है। बावजूद इसके जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कस्बे में बस स्टेण्ड,सुभाष सर्किल से बूंदी रोड पर दूसरे पेट्रोल पम्प तक दोनों साइडों से दुकानों मकानों के आगे ऊंचाई बढाने से बरसात का पानी सड़कों पर बहता है, जिससे सडक पर पानी व कीचड जमा रहता है। देई के अलावा जैतपुर में भी पानी भरने से कई गड्ढे हो गए है। वहीं देई से नैनवां के बीच जगह जगह पर गड्ढों के कारण आवागमन मुश्किल भरा हो गया है।

सड़क उखड़ी, जगह जगह गड्ढे
गोठड़ा.
ग्राम छाबड़ियों का नया गांव से कुम्हरला बालाजी तक जाने वाली पक्की सड़क कई स्थानों से उखड़ गई है, जिससे अनेकों स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश में आवाजाही में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार एक दशक पहले बनी सड़क पर कई स्थानों पर वाहनों के दबाव से गहरे गड्ढे बन गए। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी होती है।

वहीं विद्यार्थियों को स्कूल तक जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों द्वारा कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क की मरम्मत करने के लिए ज्ञापन दिए, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि छाबडियों का नया गांव से काफी संख्या में श्रद्धालु कुम्हरला बालाजी के दर्शन करने के लिए जाते हैं। ऐसे में सड़क खस्ताहाल होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Also Read
View All

अगली खबर