
बूंदी। अघोषित बिजली कटौती और जले ट्रांसफार्मर बदलाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा। प्रदर्शनकारी यहां लिखित समझौते को लेकर उग्र होकर और बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान भाजपा नेता रूपेश शर्मा सहित एक दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए। हालांकि प्रदर्शन के दौरान दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठी के बल पर दूर तक दौड़ाया। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रदर्शनकारी चितौड़ रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अघोषित बिजली कटौती, जले ट्रांसफार्मर बदलाने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर उपखंड अधिकारी सोहनलाल वर्मा व अतिरिक्त मुख्य अभियंता जेपी बैरवा मौके पर पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के समक्ष मांगे रखी, जिसका मुख्य अभियंता ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी लिखित मांग पर अड़ गए और फिर से धरने पर बैठ गए। लिखित मांग पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित प्रदर्शनकारी कार्यालय में घुसने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया,लेकिन दो कार्यकर्ता अंदर घुस गए। अन्य कार्यकर्ताओं के घुसने का प्रयास करने पर पुलिसकर्मी ने लाठी से मारकर दूर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को दूर तक खदेड़ा।
फेकी चूड़ियां, फोड़ी ट्यबूलाइट
प्रदर्शन के दौरान जब मौके पर अधीक्षण अभियंता प्रदर्शनकारियों की मांगों का संतुष्ट प्रद जवाब नहीं दे सके तो भीड़ में से महिलाओं ने अधिकारियों पर चूडि़यां फेकनी शुरु कर दी। इससे कुछ देर के लिए माहौल गर्मा गया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरु कर दी। तभी भीड़ में मौजूद प्रदर्शनकारियों में एक कार्यकर्ता ट्यूबलाइट फेंकने की कोशिश कर रहा था, तभी वो दूसरे कार्यकर्ता के सिर पर फूट गई। प्रदर्शनकारियों दो बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर भगाया
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठी के जोर पर काफी दूर तक खदेड़ा। यहीं नहीं एक कार्यकर्ता के लाठी के मारी। अचानक हुए घटनाक्रम से प्रदर्शनकारी पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भागे।
यह थी मांगे
अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग,72 घंटे में ट्रांसफार्मर देने व खराब ट्रांसफार्मर बदलाने,आठ घंटे दिन में थ्री फेस किसानों को बिजली देने आदि मांग शामिल थी।
Updated on:
28 Aug 2023 09:02 pm
Published on:
28 Aug 2023 09:01 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
