scriptपुलिस दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्मी गीतों पर थिरके बाल कलाकार | pulis divas samaaroh kee poorv sandhya par hua saanskrtik kaaryakram, | Patrika News

पुलिस दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्मी गीतों पर थिरके बाल कलाकार

locationबूंदीPublished: May 26, 2019 10:31:08 pm

‘हो शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला…’ सरीखे गीतों पर हुई नृत्य की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। हिंदी, रीमिक्स गीतों पर आकर्षण प्रस्तुतियों पर पांडाल में उपस्थित दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।

pulis divas samaaroh kee poorv sandhya par hua saanskrtik kaaryakram,

पुलिस दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्मी गीतों पर थिरके बाल कलाकार

बूंदी. ‘हो शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला…’ सरीखे गीतों पर हुई नृत्य की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। हिंदी, रीमिक्स गीतों पर आकर्षण प्रस्तुतियों पर पांडाल में उपस्थित दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
अवसर था पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर यहां पुलिस ऑडिटोरियम में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का। जिसमें पुलिस परिवार से जुड़े नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने एक से बढकऱ एक उम्दा प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश जोशी, पुलिस उपअधीक्षक समदर सिंह व एसटी-एससी सेल के उपअधीक्षक ओमेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वचलित किया। शुरुआत में बालक ने गीत गाया। इसके बाद फिल्मी गीतों पर एक से बढकऱ एक प्रस्तुति हुई।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेल में बेहतर प्रदर्शन करने एवं कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन योगेश राठौर ने किया। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.सी. मीणा, सदर थानाधिकारी अमर सिंह, सहायक अभियंता जे.पी. दाधीच आदि मौजूद थे।
29 को मिलेगा सम्मान
शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में सोमवार को पुलिस दिवस समारोह होगा। जिसमें पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता परेड का निरीक्षण कर सलामी लेगी। इसके बाद जिले के 29 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को उत्तम सेवा पदक देकर सम्मानित करेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो