10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rain Alert: अगले 90 मिनट में आंधी-तूफान के साथ बारिश का डबल अलर्ट, IMD ने दी बड़ी चेतावनी

Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया।

IMD rain alert
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ ही प्रदेश में गर्मी के तेवर ढीले पड़ गए हैं। इस बीच गुरुवार को कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। वहीं मौसम विभाग ने आगामी डेढ़ घंटे के भीतर कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।

यहां ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, टोंक, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

तेज आंधी का अलर्ट

झुंझुनूं, सीकर, चूरू, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं तेज आंधी आने के आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बूंदी में मौसम सुहाना

वहीं बूंदी जिले में गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज खुशनुमा रहा। तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। नैनवां में एक घंटा तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी जमा हो गया। चेनपुरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

डाबी के पास धनेश्वर टोल प्लाजा के पास बिजली गिरने से प्लाजा के कई विद्युत उपकरण जल गए। वहीं तालेड़ा में अस्पताल के बाहर बह रहे नाले का पानी अंदर कमरों और वार्ड में भर गया। गुरुवार शाम पांच बजे तक बूंदी में 24, तालेड़ा में 52, केशवरायपाटन में 11, इन्द्रगढ़ में 2, नैनवां में 91, हिण्डोली 3.5, रायथल में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- पश्चिमी राजस्थान में मानसून की एंट्री, महज 3 जिलों पर मेहरबान बादल, जानिए 23 जून तक का हाल