12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार में दोस्ती, फिर प्यार, गर्लफ्रेंड ने शादी का दबाव बनाया तो कर दी हत्या,चप्पल ने खोला राज

शादी शुदा प्रेमी ने विवाह का दबाव डालने पर प्रेमिका की हत्या कर दी। प्रेमिका का शव गाढ़ी नदी में मिलने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट दो ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
rajasthan_girl_murder_in_mumbai.jpg

नवी मुंबई/बूंदी। शादी शुदा प्रेमी ने विवाह का दबाव डालने पर प्रेमिका की हत्या कर दी। प्रेमिका का शव गाढ़ी नदी में मिलने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट दो ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। मृतका राजस्थान के बूंदी की रहने वाली थी। उर्वी वैष्णव (27) की हत्या के आरोप में पुलिस ने देवनार म्हाडा कॉलोनी में रहने वाले रियाज समद खान और इमरान इस्माईल शेख को गिरफ्तार किया है। उर्वी नवी मुंबई के कोपरखैरणे में रहती थी।

यहीं के एक होटल में वेटर के तौर पर काम करती थी। अचानक उर्वी के गायब हो जाने पर उसके भाई पारस ने 14 दिसंबर को नेरुल पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।इस बीच 17 दिसंबर को उसका शव गाढ़ी नदी के पास बरामद हुआ। उर्वी के भाई ने रियाज पर हत्या का आरोप लगाया था। उर्वी 6 साल पहले नवी मुंबई आई थी। यहां 6-7 माह पहले रियाज से उसकी दोस्ती हो गई। उर्वी के पास कार भी थी। दोनों इसी में साथ घूमते थे। हर रोज की तरह वह 14 दिसम्बर को होटल के लिए निकली।

यह भी पढ़ें : मृतका की मां से रियाज ने कहा था- दो दिन में उरवी को लेकर आऊंगा

आयुष को वह प्रतिदिन शाम 5 बजे फोन करती थी,लेकिन उस दिन फोन नहीं आने पर आयुष ने पारस को बताया। उन्होंने रियाज को फोन कर उर्वी के बारे में पूछा तो उसने फोन काट दिया और दोबारा कॉल रिसीव नहीं किया। मृतक के भाई आयुष के अनुसार 14 दिसम्बर को रियाज उर्वी को सुबह कार से होटल छोड़ने गया था। दिन में करीब डेढ़ बजे वह वापस उनके घर आया। रियाज ने सिर दर्द की बात कह कॉफी पीने की इच्छा जताई। फिर उनसे उर्वी को लाने की बात कहकर चला गया था।

यह भी पढ़ें : रियाज के साथ 7 माह से लिव इन रिलेशनशिप में थी उरवी, तलाक के बाद हुई थी दोस्ती

चप्पल से लगा सुराग
क्राइम ब्रांच यूनिट दो के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल ने बताया कि शव के पास चप्पल मिला था। पुलिस उस दुकान तक पहुंची । दुकान के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साथ में दिखाई दे रहे थे। इसके आधार पर रियाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। उसने बताया कि वह पहले से शादी शुदा है। उसका घनसोली में जिम है। अक्सर बार में जाता था जहां उर्वी से पहचान हुई। उसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गया। उर्वी शादी का दबाव बनाने लगी थी। इसके बाद कार में ही गला दबा कर उर्वी की हत्या कर दी।