
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan News: बूंदी जिले के लाखेरी इलाके में आज सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। नवरात्रि के दौरान इंद्रगढ़ स्थित बीजासन माता मंदिर में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान की अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवान वर्मा के रूप में हुई है, जो गणेशपुरा के निवासी थे। जानकारी के अनुसार वर्मा अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात थे, जब अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह गिर पड़े।
साथी सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की और नजदीकी चिकित्सालय ले गए। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया है। इसकी सूचना जैसे ही परिवार और साथियों को मिले शोक छा गया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों दिल का दौरान पड़ने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में अलवर जिले में रहने वाले 21 साल के युवा की कजाकिस्तान में मौत हो गई थी। वह जिम से घर लौटा था। वह अलवर वे वहां एमबीबीएस करने गया था।
वहीं इसी सप्ताह एक महिला आरटीओ अधिकारी का भी दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई। वह वाहनों के चालान बना रही थीं, अचानक सीने में दर्द हुआ, अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिसकर्मी, डॉक्टर, जिम जाने वाले युवा समेत सामान्य जीवन शैली जीने वाले युवा भी इन दिनों लगातार चपेट में आ रहे हैं।
Updated on:
06 Apr 2025 12:04 pm
Published on:
06 Apr 2025 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
