28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 33 साल के कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, ड्यूटी के दौरान उठा था सीने में दर्द

बूंदी में कंट्रोल रूम में कार्यरत कांस्टेबल हनुमानगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार मेघवाल (33) की गुरुवार रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Police Constable

बूंदी। कंट्रोल रूम में कार्यरत कांस्टेबल हनुमानगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार मेघवाल (33) की गुरुवार रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की खबर सुन पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक कांस्टेबल यहां कंट्रोल रूम में कार्यरत था।

जानकारी अनुसार रात के करीब 10 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द हो उठने पर वो स्वयं सरकारी अस्पताल चला गया। सूचना पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। सिपाही की ईसीजी नॉर्मल आने के बाद वापस अस्पताल से ड्यूटी पर जाने लगा तो साथी पुलिसकर्मियों ने आराम करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें : RTO सब इंस्पेक्टर ने 2 गाड़ियों का काटा चालान, फिर सीने में हुआ तेज दर्द और थम गई सांसें

तभी कुछ देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के दो साल की एक बच्ची है। यहां सरकारी क्वार्टर में अकेला रहता था।