24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माह-ए-रमजान:इन देशों में रोजेदारों को देना पड़ रहा है,सब्र का इम्तिहान…जानिए किस देश में सबसे लंबा रोजा…

रमजान को अरबी भाषा में रमादान कहा जाता है। मुस्ल‍िम धर्म के कैलेंडर के नौवे माह को रमजान कहा जाता है।

2 min read
Google source verification

बूंदी. रमजान का पाक माह शुरू हो गया है। मुस्ल‍िम धर्म के कैलेंडर के नौवे माह को रमजान कहा जाता है। मु‍स्लिम धर्म में इसे सबसे पाक माह माना जाता है। रमजान को अरबी भाषा में रमादान कहा जाता है। इस मौके पर दुनियाभर के मुसलमान रोजे रखते हैं। दुनिया भर में मुसलिम समुदाय के लिए रमजान का माह काफी अहमियत रखता है। रहमतों और बरकतों का यह महीना बेहद मुबारक महीना माना जाता है।

इस साल रमजान का पहला रोजा 18मई से शुरू हुआ। रमजान के माह की तारीख हर साल अमूमन 11 दिन आगे बढ़ जाती हैं। रोजा के दौरान न ही रोजादार कुछ खा सकता है और न ही कुछ पी सकता है आग बरसाती गर्मी में इस बार रोजे वाकई इंतिहान लेने वालेहैं। इस बार भारत में पहला रोजा ही 15 घंटे 38 लंबा होगा । भूख प्यास को भुला कर रोजेदार खुदा की इबादत में जुट जाते है फिर यह भरी गर्मी भी बाधा नहीं बनती ।

यहां होगा सबसे लंबा रोजा


रमजान को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है। रमजान पूरे एक महीने तक चलता है। जिसमें मुस्लिम सेहरी से लेकर इफ्तार की तैयारियां बड़े ही शौक से करते हैं। इस साल सबसे लंबा रोजा करीब 21.51 घंटे का होगा और सबसे छोटा करीब 11 घंटे का. रमजान 14 या 15 जून को खत्म होगा, जिसके अगले दिन ईद उल फितर होती है।

आइसलैंड में 21.51

रमजान को लेकर विश्व के मानचित्र पर निगाह डाले तो हम पाएगें कि सबसे लंबा रोजा आइसलैंड में 21.51 घंटे व नौर्वे 20 घंटे 20 मिनिट, रूस 19.33 घंटे , नीदरलैंड 19घंटे , डेनमार्क 19.32 घंटे , इंग्लैड 18 घंटे 35 , जर्मनी 19 घंटे,बेल्जियम 19 घंटे, फ़्रांस 18 घंटे, इटली 17घंटे 29 , स्पेन 17.13 घंटे , कनाडा 17 .21 घंटे , तुर्की 17 घंटे, अल्जीरिया 16.48घंटे ,

चीन 17घंटे, अमेरिका 16 .36घंटे , टुनिशिया 16 घंटे 40 मिनिट, अफगानिस्तान 16 घंटे 40 मिनिट, इराल 16 .31घंटे , बिया 16घंटे 21, सीरिया 16.18 घंटे , लेबनान 16.18घंटे , ईराक 16.14घंटे , मोरक्को 16.15घंटे , जोरडन 16, पाकिस्तान16 मिस्र 16, बेहरीन 15.32घंटे , फिलिस्तीन 16घंटे, ओमान 15 .19 घंटे , इंडिया 15 .38घंटे ,

यूएई 15.15 घंटे, कतर 15.27 घंटे, कुवैत 15.15 घंटे , सऊदी अरब 15 घंटे, मैकिस्को 14घंटे 56 मिनिट, यमन 14घंटे 31, सुडान 14.47 घंटे , सिंगापुर 13.46घंटे, मलेशिया 13घंटे52, साउथ अफ्रिका 13.50घंटे , पाकवा न्यूगिनी 13.11घंटे , इंडोनेशिया 13.20 घंटे , ब्राजिल 12.28 घंटे , आस्ट्रेलिया 11.46 घंटे , चिली 11.52 घंटे, वहीं सबसे छोटा रोजा अर्जेंटीना में , जो 11घंटे होगा , न्यूजीलैंड 11.21घंटे होगा।,