
RBSE 10th RESULt 2018: गुदड़ी के लाल...पहले पायदान पर, बेटियांं भी कहीं नही पिछे...
बूंदी. राजस्थान बोर्ड अजमेर 10वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित होने के साथ ही विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। दोपहर बाद जारी परिणाम को लेकर अलसुबह से ही विद्यार्थियों की उत्सुकता बढ़ती नजर आई। जैसे ही परिणामों में सफलता हाथ लगी तो स्टूडेन्ट्स खुशी से झूम उठे।
खुशनुमा मौसम में विद्यार्थियों की खुशी दोगुनी हो गई। कोचिंग संस्थानों में आतिशबाजी की गई। ढोल की थाप पर विद्यार्थी जमकर झूमे। जिले का परिणाम इस बार 72.45 रहा। गत वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम में 2 प्रतिशत की बढोतरी रही। पिछले साल 70.58 था।
बेटियों ने मारी बाजी
10वी बोर्ड परीक्षा परिणामों में इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा। परीक्षा परिणामों में बेटों को पीछे छोड़ते हुए बेटियों का परिणाम प्रतिशत 73.76 रहा, जबकि बेटों का परिणाम 71.49 रहा। इस बार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी पीछे नहीं रहे। जिले के परिणामों पर नजर डाले तो सबसे अधिक प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल का रहा। गोठड़ा, हिंडोली, चतरगंज में परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा।
इनका बेहतर रहा परिणाम
पेचकी बावड़ी. कस्बे के डायनामिक्स एजुकेशन इंस्टीट्यूट में अध्यनरत दसवीं के छात्र दिनेश मीणा ने 96 .17 प्रतिशत अंक लाकर संस्था व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कोचिंग के निदेशक ज्ञानप्रकाश वैष्णव व उपनिदेशक अनिरुद्ध वैष्णव व छात्र की माता सुशीला देवी ने छात्र को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया।
आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय हिंडोली के छात्र राकेश सैनी ने 96 .17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सैनी ने बताया कि वह आगे जाकर इंजीनियर बनना चाहता है। पिता कालूलाल ने अपने पुत्र की सफलता पर खुशी मनाई। इसी विद्यालय के छात्र हिमांशु गौतम ने भी बेहतर परिणाम बनाया है। वह आगे पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा के दो छात्र कक्षा दसवीं में सिरमौर बने हैं। प्रधानाचार्य आशुतोष मथुरिया ने बताया कि विद्यालय के छात्र बस्तीराम सैनी ने 96 .50 प्रतिशत और छात्र ओमप्रकाश कहार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। छात्र बस्तीराम ने बताया कि वह लगातार 8 घंटे अध्ययन करता था। वह चिकित्सक बनकर समाज सेवा करना चाहता है। दूसरे छात्र ओमप्रकाश कहार ने बताया कि वह करीब सात-आठ घंटे अध्ययन करता करता था। उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर बनना चाहता है।।
बड़ानयागांव चतरगंज राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आरती प्रजापति ने 94.17 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया। छात्रा आरती आगे शिक्षा ग्रहण कर डॉक्टर बनकर अपने माता पिता का सपना साकार करना चाहती है।
देई. राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेठोदा के प्रधानाध्यापक शम्भूलाल साहू ने बताया कि विद्यालय परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दस के 12 विद्यार्थियों में से प्रथम 3, द्वितीय 8 व तृतीय श्रेणी में 1 विद्यार्थी ने सफलता प्राप्त की।
Published on:
11 Jun 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
