
बूंदी के गोठड़ा हिण्डोली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाबड़ियों का नयागांव के मजरा हनुमान पुरा निवासी भारतीय सेना में तैनात सैनिक कालू लाल नागर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में शहीद हो गए। जानकारी अनुसार कालू लाल पश्चिम बंगाल के पानागढ़ क्षेत्र में भारतीय सेना में सैनिक के रूप में आर्मी सप्लाई कौर में कार्यरत था। जहां पर शनिवार शाम को सेना के वाहन का टायर फटने से गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां रविवार रात 3 बजे के करीब उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया। सैनिक का शव गांव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
15 दिन बाद में आता हुं घर...
शहीद कालू लाल के भाई ने ओमप्रकाश नागर ने बताया कि तीन दिन पहले कालू का फोन छोटे भाई परशुराम के पास आया था। तब उसने बताया कि भाई 15 दिन बाद छुट्टी मिलेगी तब घर आऊंगा। यह कहते हुए ओमप्रकाश की रुलाई फूट पड़ी।ओम प्रकाश ने खुद को संभालते हुए कहा कि मेरा भाई देश के लिए शहीद हुआ है।
यह भी पढ़ें: युवती की शादी तुड़वाकर खुद ने की लव मैरिज, पत्नी दूसरी शादी ना करे इस लिए कर दिया ऐसा कांड जिसे सुन सब हुए हैरान
शनिवार शाम 6 बजे मिली सूचना
शहीद कालू लाल के भाई ने पत्रिका को बताया कि शनिवार शाम 6 बजे आर्मी ऑफिस से फोन आया कि आपका भाई दुर्घटना में घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। दोबारा रविवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट में आर्मी ऑफिस से फोन आया कि आपके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: दोस्ती कर महिला से किया रेप, नाबालिग बेटी से भी की दरिंदगी फिर लाख रुपए और मोबाइल लेकर फरार
इसी साल 5 जून को हुई थी शादी
भारतीय सेना के जवान कालू लाल नागर की मौत की खबर से अभी तक पिता दुर्गा लाल नागर व मां संतरा बाई को खबर नहीं है। जानकारी अनुसार 5 जून 2023 को कालू लाल नागर की शादी करवर निवासी टीना नागर से हुई थी। महज 22 दिन साथ गुजारने के बाद 27 जून को कालू लाल नागर वापस अपने तैनाती स्थल पर रवाना हो गए। बड़े भाई ओमप्रकाश व परशुराम को ही घर में जानकारी है।
पत्नी को सिर्फ अस्पताल में भर्ती की जानकारी
शहीद कालू लाल के भाई ओम प्रकाश नागर ने बताया कि कालू की पत्नी टीना को सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी है। अभी कालू के शहीद की जानकारी नहीं है।
Published on:
24 Jul 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
