
विद्यार्थियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा पाठ
नैनवां. कॉलेज को सरकारी करने की मांग को लेकर एबीवीपी के तत्वावधान में गुरुवार को चौथे दिन भी एसडीएम कार्यालय पर धरना जारी रहा। धरने पर गुढ़ादेवजी के एक दर्जन विद्यार्थी बैठे। धरना स्थल पर दोपहर को सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। सामूहिक पाठ में भाजपा के तीन पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन, पुखराज ओसवाल, गिरिराज शर्मा, भाजपा के शहर महामंत्री अनिल रंगीला व अमित शर्मा, शिक्षाविद् नाथूलाल निर्मल भी शामिल हुए। एबीवीपी के विद्यार्थी विकास प्रकल्प संयोजक दिलखुश पोटर, मीडिया प्रभारी राजकुमार चांदना के नेतृत्व में गुढ़ादवेजी से आए विद्यार्थी सत्यनारायण धाकड़, नरेश बैरागी, कौशल नागर, हनुमान, छोटूलाल, कालूलाल नागर, महेन्द्र नागर, योगेन्द्र जांगिड़, अनिल जांगिड़ सहित अन्य व्यक्ति भी धरने पर बैठे।
शीघ्र समाधान निकालेंगे-उच्च शिक्षामंत्री
नगरपालिका अध्यक्ष मधु कंवर व छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष जयेश शर्मा के नेतृत्व में एबीवीपी के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार सुबह जयपुर में उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी से मिलकर कॉलेज को सरकारी करने की मांग को लेकर चल रही मुहिम की जानकारी दी। शिष्टमंडल से उच्च शिक्षमंत्री ने कहा कि नैनवां कॉलेज का विषय हमारी जानकारी में आ चुका है। मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर इसका शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। शिष्टमंडल कॉलेज शिक्षा निदेशालय में शिक्षा आयुक्त से भी मिला। इस दौरान कुशाल साहू, मुकेश नागर, हर्षवर्धन सोलंकी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री से मिलेगा भाजपा का शिष्टमंडल
विद्यार्थी विकास प्रकल्प संयोजक ने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने धरना स्थल से भाजपा के जिलाध्यक्ष महीपतसिंह हाड़ा से कॉलेज को सरकारी कराने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने को कहा तो हाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। मिलने की तिथि तय होते ही सांसद सुभाष बहेडिय़ा व नैनवां के शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर कॉलेज को सरकारी करने की बात रखी जाएगी।
Published on:
15 Jun 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
