लोकसभा अध्यक्ष ने समाज की उन्नति में शिक्षा और आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जो समाज अपनी विरासत और इतिहास को याद रखता है, वही सशक्त बनता है। उन्होंने बंजारा समाज की बेटियों से आगे आकर शिक्षा, चिकित्सा और प्रशासन के क्षेत्र में नेतृत्व करने का आह्वान किया। बंजारा समाज की बेटियां भी डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासक बनें, ताकि समाज हर क्षेत्र में प्रगति करे।
लोकसभा अध्यक्ष ने सम्पर्क संवाद के दौरान ग्रामीणों की बिजली, पानी, सडक़ सहित अन्य कई मूलभूत समस्याओं का जिम्मेदार अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। बिजली आपूर्ति संबंधी समस्या आने पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिक्षिण अभियंता को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से आमजन की समस्याएं जाने साथ ही क्षेत्र में लो वॉल्टेज की समस्या की स्थाई समाधान के लिए नए फीडर स्थापित किए जाएं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला क्षेत्रवासियों ने जगह जगह जोरदार स्वागत सत्कार किया। लोकसभा अध्यक्ष के धनेश्वर टोल पर पहुंचने से लेकर धनेश्वर व डाबी अङ्क्षहसा सर्किल से चमन चौराहा होते हुए बंजारा समाज के कार्यक्रम स्थल तक दर्जनों जगहों पर विभिन्न संगठनो ने जोरदार स्वागत किया।