बूंदी. शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा आराध्य श्री रंगनाथ व चारभुजा नाथ मंदिर पर शुक्रवार को उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर भगवान को रथ में विराजमान कर घुमाया गया। चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि रावला चौक स्थित आराध्य रंगनाथ मंदिर पर पंडित गणेश शर्मा एवं मुकेश शर्मा ने रंगनाथ भगवान व गोङ्क्षवद नाथ को रथों में विराजमान किया और उनकी पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालु एवं भक्तजनों ने भगवान विराजित रथों को मंदिर परिसर में जयकारें के साथ भ्रमण कराया। फिर आरती उतारी। शाम को नाहर का चौहटा स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर महंत गोङ्क्षवद पारीक ने भगवान जगदीश, बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की आरती उतार कर भोग अर्पित किया। यहां चारभुजा नाथ मंदिर पर पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने लड्डू गोपाल को रथ में विराजित कर नए वस्त्र धारण करवा, पुष्पमालाओं से श्रृंगार किया तथा शंखनाद कर रथ यात्रा प्रारंभ कराई। पूर्व पार्षद विजय शंकर टेलर, समाजसेवी हनुमान सहाय शर्मा, पंडित रघुनंदन राज मुखिया, जितेंद्र ङ्क्षसह हाड़ा, अमित दाधीच, जगदीश शर्मा, अजय नुवाल सहित महिलाओं ने मंदिर परिसर में परिक्रमा करवाई। रथ यात्रा के साथ महिलाएं एवं पुरुष भगवान जगन्नाथ के साथ-साथ मंगल गीत गाते हुए चले।
केशवरायपाटन. धार्मिक नगरी में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ केशव धाम पर रथयात्रा महोत्सव मनाया गया। केशव मंदिर से छह बजे ठाकुर की रथयात्रा निज मंदिर से परिक्रमा क्षेत्र पर निकली। चम्बल नदी किनारे स्थित केशव धाम में रथयात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर को माणक चौक पर भगवान श्रीजी को विराजमान किया किया गया। पुजारियों ने भगवान की पूजा अर्चना की गई। परिक्रमा के लिए निकले। रथ पर विराजमान होकर परिक्रमा मार्ग पर पहुंचे। भजन कीर्तन के साथ भगवान मंदिर की परिक्रमा पर निकले तो जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। झुमते हुए श्रद्धालु रथ के पीछे चल पड़े। इस अवसर पर श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए शामिल हुए। आगे आगे शंख की ध्वनि इसी प्रकार प्रजापति समाज की ओर से जगदीश भगवान मंदिर से रवाना हुई। लकड़ी के रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा मूर्तियों को विराजमान कर मुख्य बाजार में जुलूस के रथ को प्रजापति समाज के लोग ङ्क्षखचते हुए चल रहे थे। यह यात्रा केशव मंदिर मार्ग होती हुई केशव भगवान की रथयात्रा में शामिल हो गए। राठौड़ समाज ने रथयात्रा के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली।
तालेड़ा. सीतापुरा में भगवान रघुनाथ की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान रघुनाथ का विमान निकाला गया। भगवान रघुनाथ मंदिर से महाआरती के साथ से रवाना हुए। गांव में शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने डीजे के साथ भजनों पर नृत्य किया गया, जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर भाग लिया गया। गोरीशंकर ,घासीलाल, बनवारीलाल,श्रीलाल ,सुरेश चंद, मेघराज, रामचरण ,भैरु लाल, राजेन्द्र मालव, मुलचंद, मुलीलाल ,मोडुलाल, गोबरी लाल, रामगोपाल, नंद लाल, बजरंग लाल,रमेश, चम्पा लाल, रामस्वरूप ,छीतरलाल, निरंजन लाल, प्रभु लाल, रामेश्वर, रामनिवास ,श्री लाल, राजेन्द्र मालव, चंद्र प्रकाश,धनराज सीताराम सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।