
मुख्य बाजारों की बिजली नहीं होगी गुल, डाल रहे 33 केवी का नया सर्किट
वर्तमान में लंकागेट तक ओवरहेड लाइन खींची जा चुकी है। अब उसके आगे अंडर ग्राउंड केबल बिछाई जाएंगी। जो जेल टैंक जीएसएस तक डाली जाएगी। ऐसे में लगभग 60 से 70 प्रतिशत तक का काम पूरा हो चुका। नई 33 केवी लाइन से शहर के जेल टेंक जीएसएस को जोड़ा जाएगा। इससे शहर का पूरा आजाद पार्क इलाका, सदर बाजार, धाभाइयों का चौक, गुरुनानक कॉलोनी, लंकागेट, गायत्री नगर, एक खंभे की छतरी व खोजागेट रोड का पूरा इलाका जुड़ेगा। ऐसे में शहर का व्यस्ततम बाजार पूरा नई लाइन से जुड़ेगा।
वर्तमान में यह व्यवस्था
वर्तमान में शहर की विद्युत आपूर्ति नैनवां रोड, जेल टेंक व भाटा विलास जीएसएस से चल रही है। 33 केवी फीडर नंबर एक से ये तीनों जीएसएस चल रहे हैं। यहां से शहर की 90 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सप्लाई होती है। सिर्फ विकास नगर व बालचंदपाड़ा 132 केवी जीएसएस से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में 33 केवी लाइन में फाल्ट आने पर पूरे शहर की बिजली बंद करनी पड़ती है।
खत्म होगी ओवरलोड की समस्या
नई लाइन डालने से बिजली की आवोरलोड लाइनों की समस्या खत्म होगी। गर्मी के दिनों में बिजली की ओवरलोड लाइनों से आए दिन तकनीकी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
बिजली व्यवस्था होगी सुदृढ़
जयपुर विद्युत वितरण निगम, बूंदी के कनिष्ठ अभियंता हरीश गुप्ता का कहना है कि शहर की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 33 केवी का नया सर्किट डाल रहे हैं। जिसे जेल टेंक जीएसएस से जोड़ा जाएगा। इसके बाद 33 केवी में फाल्ट आने या मरम्मत करने के दौरान पूरा शहर बंद नहीं करना पड़ेगा।
Published on:
28 May 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
