3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य बाजारों की बिजली नहीं होगी गुल, डाल रहे 33 केवी का नया सर्किट

शहर का बिजली तंत्र अब सुदृढ होगा। 33 केवी लाइन में फाल्ट होने पर पूरे शहर की बिजली बंद नहीं करनी पड़ेगी।

2 min read
Google source verification
The main markets will not have electricity, putting 33 KV new circuit

मुख्य बाजारों की बिजली नहीं होगी गुल, डाल रहे 33 केवी का नया सर्किट

बूंदी. शहर का बिजली तंत्र अब सुदृढ होगा। 33 केवी लाइन में फाल्ट होने पर पूरे शहर की बिजली बंद नहीं करनी पड़ेगी। ना ही ट्रिपिंग की समस्या रहेगी। इसके लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम ने 33 केवी का नया सर्किट बनाने का काम शुरू कर दिया।

Read more : महाविद्यालय को सरकारी दर्जा प्रदान करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान में दिखा रहे उत्साह

वर्तमान में लंकागेट तक ओवरहेड लाइन खींची जा चुकी है। अब उसके आगे अंडर ग्राउंड केबल बिछाई जाएंगी। जो जेल टैंक जीएसएस तक डाली जाएगी। ऐसे में लगभग 60 से 70 प्रतिशत तक का काम पूरा हो चुका। नई 33 केवी लाइन से शहर के जेल टेंक जीएसएस को जोड़ा जाएगा। इससे शहर का पूरा आजाद पार्क इलाका, सदर बाजार, धाभाइयों का चौक, गुरुनानक कॉलोनी, लंकागेट, गायत्री नगर, एक खंभे की छतरी व खोजागेट रोड का पूरा इलाका जुड़ेगा। ऐसे में शहर का व्यस्ततम बाजार पूरा नई लाइन से जुड़ेगा।


वर्तमान में यह व्यवस्था
वर्तमान में शहर की विद्युत आपूर्ति नैनवां रोड, जेल टेंक व भाटा विलास जीएसएस से चल रही है। 33 केवी फीडर नंबर एक से ये तीनों जीएसएस चल रहे हैं। यहां से शहर की 90 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सप्लाई होती है। सिर्फ विकास नगर व बालचंदपाड़ा 132 केवी जीएसएस से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में 33 केवी लाइन में फाल्ट आने पर पूरे शहर की बिजली बंद करनी पड़ती है।

खत्म होगी ओवरलोड की समस्या
नई लाइन डालने से बिजली की आवोरलोड लाइनों की समस्या खत्म होगी। गर्मी के दिनों में बिजली की ओवरलोड लाइनों से आए दिन तकनीकी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

बिजली व्यवस्था होगी सुदृढ़
जयपुर विद्युत वितरण निगम, बूंदी के कनिष्ठ अभियंता हरीश गुप्ता का कहना है कि शहर की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 33 केवी का नया सर्किट डाल रहे हैं। जिसे जेल टेंक जीएसएस से जोड़ा जाएगा। इसके बाद 33 केवी में फाल्ट आने या मरम्मत करने के दौरान पूरा शहर बंद नहीं करना पड़ेगा।