22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं प्राचीन बावड़ी में शिक्षक संघ ने किया श्रमदान

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम अभियान के तहत रविवार को प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण के तहत राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के तत्वावधान में रविवार को प्रात: 8 .30 बजे से प्राचीन ऐतिहासिक हुण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं उसमें स्थित प्राचीन बावडी़ में श्रमदान कर चकाचक किया

2 min read
Google source verification
हुण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं प्राचीन बावड़ी में शिक्षक संघ ने किया श्रमदान

हिण्डोली. प्राचीन बावड़ी में श्रमदान करते हुए।

हिण्डोली. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम अभियान के तहत रविवार को प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण के तहत राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के तत्वावधान में रविवार को प्रात: 8 .30 बजे से प्राचीन ऐतिहासिक हुण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं उसमें स्थित प्राचीन बावडी़ में श्रमदान कर चकाचक किया।
शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम शर्मा (अटल) एवं जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र गौड़ के नेतृत्व में श्रमदान किया।श्रमदान में सबसे पहले बावड़ी की सीढियों पर उग रहे झाड़ - झंझाड़ को काट कर साफ किया। किसी ने उग रहे खरपतवार को कुल्हाडी़ से काटा, तो किसी ने झाडू़ लेकर सीढियों पर जमा मिट्टी व गंदगी को साफ किया। किसी ने पानी में जमा खांजी व पत्तों को बाहर निकाल कर पानी को स्वच्छ किया। जिला कार्यकारी अध्यक्ष हरीश कुमार दुबे ने बताया कि बावडी़ कुछ समय में चमचमा उठी। इसके पश्चात प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर के सम्पूर्ण परिसर की झाडू से सफाई करके पत्तों को बाल्टी,तगारी में उठाकर बाहर फेंक कर जलाया गया। परिसर में सफाई के बाद पानी से छिडक़ाव किया। इस कार्य में प्रभू राव, प्रभू लाल सैन ,पूर्व सरपंच हनुमान व्यास, युवा विद्यार्थी प्रशांत दुबे , सामाजिक कार्यकर्ता गोपीचंद कुमावत ,शिक्षक संघ सियाराम के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गौड़,जिला संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि पुरूषोत्तम शर्मा,जिला प्रारम्भिक शिक्षा प्रतिनिधि गजराज वर्मा, जिला मंत्री अशोक कुमार नागर, जिला सभाध्यक्ष श्रवण लाल गोचर ,जिला कोषाध्यक्ष तुलसीराम वर्मा,जिला उप कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र,जिला प्रवक्ता कैलाश मयंक, माली,जिला उप सभाध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी,जिला कार्यालय मंत्री कन्हैया लाल सैनी चेतां,जिला संगठन मंत्री रामेश्वर लाल मीणा, हिन्डोली शाखा के अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा, महामंत्री बुद्दि प्रकाश सैनी,कैलाश चंद्र गुर्जर, ईश्वर लाल सैनी आदि पदाधिकारी एवं शिक्षकों व स्थानीय नगर वसियों ने भाग लिया।
इस दौरान पुजारियों एवं मंदिर परिसर में आने वाले भक्त जनों ने सरकार से इनकी सुरक्षा, मरम्मत व रख रखाव के लिए आवश्यक बजट देने की मांग की गई।इससे हमारी ऐतिहासिक प्राचीन धरोवर से जनता को लाभ मिलेगा तथा प्राचीन जलाशय सुरक्षित रहेंगे।