22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाले पर बनी फोरलेन बायपास स्थित होटल को तोड़ने का कार्य शुरू

फोरलेन बायपास स्थित होटल वेलकम के सरकारी नाले पर बन रहे हिस्से को तोडऩे की कार्रवाई मंगलवार को शुरू की गई। राजस्व विभाग द्वारा उक्त अतिक्रमण को तोडऩे को लेकर पिछले दिनों होटल संचालक को नोटिस दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
नाले पर बनी फोरलेन बायपास स्थित होटल को तोडऩे का कार्य शुरू

फोरलेन बायपास स्थित होटल

रामगंजबालाजी. फोरलेन बायपास स्थित होटल वेलकम के सरकारी नाले पर बन रहे हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई मंगलवार को शुरू की गई। राजस्व विभाग द्वारा उक्त अतिक्रमण को तोडऩे को लेकर पिछले दिनों होटल संचालक को नोटिस दिया था।
होटल का सरकारी नाले पर बन रहे 12 गुना 30 के हिस्से को तोडऩे का काम श्रमिकों द्वारा शुरू करवाया गया। बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, नगर परिषद आयुक्त संतपाल मकड़ सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य, राजस्व विभाग के कानूनगो व पटवारियों व पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को तीसरी मंजिल से तोडऩे का कार्य शुरू किया गया। यहां होटल के पीछे सरकारी नाले के हिस्से पर पक्का निर्माण सरकारी भूमि पर होने के बाद में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त अतिक्रमण को निर्माण तोडऩे शुरू किया।

यह था घटनाक्रम
मार्च माह में यहां पर होटल संचालक सहित अन्य लोगों द्वारा एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी थी।युवक की मौत के बाद में प्रशासन हरकत में आया।होटल के हो रहे अवैध पक्के निर्माण को तोडऩे को लेकर कार्रवाई करना शुरू किया। लगभग 20 दिन के बाद में अब राजस्व विभाग द्वारा सरकारी नाले पर किए अतिक्रमण तोडऩे के लिए श्रमिकों से व कट्टर मशीनों द्वारा होटल के सरकारी भूमि के हिस्से को तोडऩे का कार्य शुरू किया गया। इससे पूर्व हाइवे निर्माण कंपनी की सीमा में आ रही तीन गुना 30 फीट के हिस्से को हाईवे के अधिकारियों द्वारा तोड़ा गया था।