scriptतीन दिन बाद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर तो ग्रामीणों का फूटा रोष | Three days later, there was no change transformer then the villagers' | Patrika News

तीन दिन बाद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर तो ग्रामीणों का फूटा रोष

locationबूंदीPublished: Apr 19, 2019 12:02:37 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

क्षेत्र के भजनेरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली ट्रांसफार्मर जल गया। जिसे तीन रोज हो गए।

Three days later, there was no change transformer then the villagers'

तीन दिन बाद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर तो ग्रामीणों का फूटा रोष

भंड़ेड़ा. क्षेत्र के भजनेरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली ट्रांसफार्मर जल गया। जिसे तीन रोज हो गए। अभी तक नहीं बदला गया। जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ गया।
जानकारी के अनुसार बांसी रोड पर रावल की टेक पर लगे विद्युत निगम के सिंगल फेज का ट्रांसफार्मर पर लगा है। जो 15 अप्रेल की शाम को आकाशीय बिजली गिरने से जल गया। इससे चारभुजानाथ मन्दिर सहित आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।ग्रामीण कौशल्या गौतम, मीनाक्षी गौतम, पारा शर्मा, शिमला शर्मा ने बताया कि तीन दिन हो गए, जलापूर्ति व्यवस्था भी गड़बड़ा गई।
इधर, निगम के कनिष्ट अभियंता शशिकांत जांगिड़ ने बताया कि ट्रांसफार्मर को जल्द बदला जाएगा।
बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी
कापरेन. कस्बे सहित क्षेत्र में दिन व रात के समय कई बार बिजली गुल रहने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे वासियों का कहना है कि दिन व रात में कई बार बिजली गुल हो रही है। बिजली लम्बे समय तक गुल रहने से कस्बे में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आधारित कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं। कम्प्यूटर, बैंक एवं ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो