
Viral Wedding: राजस्थान की शादी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही शादी बूंदी के लाखेरी शहर की बताई जा रही है। वायरल होने का कारण शादी समारोह के दौरान दूल्हे की कार है। दरअसल दूल्हे के परिवार वालों ने कार को एक साथ ग्यारह हजार एक सो ग्यारह विभिन्न प्रकार के ताजा फूल लगाकर सजा दी। इस कार को जिसने में देखा वो इसकी फोटो-वीडियो लेकर अपने कैमरों में कैद करने लगा। ये कार और शादी दोनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस कार की सजावट में कुल 11,111 ताजा फूल लगे हैं। जिसके बाद कार सजावट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया हुआ है।
दिसंबर में ही राजस्थान की एक शोक-पत्रिका भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वायरल होने का कारण जिन्दा बेटी का मृत्युभोज है। दरअसल परिजनों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने पर पिता ने ही ये शोक-पत्रिका छपवाई थी और बैठक का आयोजन करके उठावना भी किया था।
Published on:
13 Dec 2024 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
