
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/बूंदी/नवी/मुंबई। उर्वी वैष्णव हत्याकांड में यह बात भी सामने आई है कि हत्या से कुछ दिन पहले रियाज बूंदी में उर्वी वैष्णव के घर आया था। वह यहां करीब चार दिन रुका था। एक दिन के लिए वह कोटा में किसी परिचित से मिलने भी गया था। उर्वी की मां रुकमणी देवी ने रियाज खान और उसके साथी को फांसी की सजा देने की मांग की है। रुकमणी ने कहा कि रियाज ने उर्वी से शादी करने को मना कर दिया था। रियाज ने मेरी बेटी को प्यार के जाल में फंसाया, फिर उसकी हत्या कर दी।
गौरतलब है कि बूंदी की उर्वी वैष्णव नवी मुम्बई में वेटर का काम करती थी। वह 13 दिसम्बर को रियाज के साथ होटल के लिए निकली थी, लेकिन शाम को घर नहीं पहुंची। उसका शव पनवेल थाना इलाके में 17 दिसम्बर को मिला था। मुम्बई पुलिस ने रियाज और उसके साथी इमरान इस्माइल शेख को गिरफ्तार किया था। किसी को उस पर शक नहीं हो, इसलिए रियाज ने लापता होने पर दोनों भाइयों के सामने उर्वी की मां से फोन पर बात कर उसे दो दिन में ढूंढकर लाने का वादा किया था।
तीन शादियां कर चुका है रियाज
नवी मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी रियाज ने पूछताछ में बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। वह तीन शादियां कर चुका है। लेकिन उर्वी उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि वह बिना शादी किए उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा होने लगा था।
डराता रहा आरोपी
उर्वी के भाई पारस ने बताया कि 13 दिसम्बर को जब उर्वी नहीं आई तो उन्होंने रियाज को थाने चलकर एफआइआर दर्ज कराने को कहा, इस पर रियाज ने यह कहकर टाल दिया कि तुम्हारी बहन कहीं घूमने गई होगी, आ जाएगी। यदि तुम पुलिस को रिपोर्ट दोगे तो पुलिस तुम्हें भी उलझा देगी। वह दोनों भाइयों को पुलिस का भय दिखाता रहा।
Published on:
23 Dec 2022 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
