22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं तो दे दो विद्यार्थियों की टीसी, धरने पर बैठे रहे ग्रामीण

क्षेत्र के बालोद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर अन्यत्र लगाए गए दो पंचायत सहायकों और दो शिक्षकों को वापस स्थानीय विद्यालय में नियुक्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी विद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग की।

Google source verification

कापरेन. क्षेत्र के बालोद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर अन्यत्र लगाए गए दो पंचायत सहायकों और दो शिक्षकों को वापस स्थानीय विद्यालय में नियुक्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी विद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग की।

दोपहर बाद विद्यालय में नायब तहसीलदार दीपक रॉय सक्सेना, शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजय मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से काफी देर तक समझाइस कर विद्यालय खोलने अथवा कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी दी, जिस पर ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोल दिया। साथ ही ग्रामीणों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुणा मीणा को अभिभावकों की ओर से रिपोर्ट देते हुए प्रतिनियुक्ति निरस्त कर विद्यालय में शिक्षक नहीं लगाए जाने पर विद्यालय के सभी छात्रों की टीसी देने की मांग की। दूसरे दिन भी विद्यालय में कोई छात्र छात्राएं विद्यालय नहीं पहुंचे। दोपहर बाद ताला खुलने पर विद्यालय के शिक्षक अंदर पहुचे और अर्दवार्षिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर कार्य किया। दोपहर तक विद्यालय के बाहर ग्रामीण विरोध जताते और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था बिगड़ी हुई है और शिक्षकों के अभाव में छात्र परेशानी का सामना कर रहे हैं। विद्यालय में लगाए हुए दो पंचायत सहायकों को अन्यत्र विद्यालय में लगाया जाना उचित नही है। प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं किए जाने पर विद्यालय के अभिभावकों ने अपने बालकों का शहर के अन्य निजी विद्यालयों में प्रवेश करवाने के लिए प्रधानचार्या को ज्ञापन सौंपा।