29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिलचिलाती धूप में कर रहे बसों का इंतजार

कस्बे में राजस्थान रोडवेज की बसों की आवाजाही थमने के बाद सभी बसें बायपास से निकल रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 03, 2025

चिलचिलाती धूप में कर रहे बसों का इंतजार

बेशखा स्थित कट पर नहीं है छाया, पानी व बैठक के इंतजाम

हिण्डोली. कस्बे में राजस्थान रोडवेज की बसों की आवाजाही थमने के बाद सभी बसें बायपास से निकल रही हैं। लेकिन यहां पर यात्रियों के खड़े होने के लिए छाया, पानी व बैठक की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें चिल्लाती धूप में खड़ा रहना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार 3 महीने से यहां पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने के कारण अधिकांश बसें बायपास से निकल रही है। जिससे कस्बे सहित क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों यात्रियों को बेशखा स्थित एन एच 52 कट पर खड़ा रहना पड़ता है। यहां पर उन्हें बैठने के लिए छाया, पानी व बैठने की सुविधा नहीं है। ऐसे मे चिलचिलाती धूप हुआ गर्मी के मौसम में महिला पुरुष यात्रियों व बालकों को भी खड़ा रहना पड़ रहा है।

नगर पालिका ने लगाए टीन शेड
बाहर से आवाजाही करने वाले यात्रियों का कहना है कि विगत 3 माह से बेशखा स्थित कट पर छाया, पानी की सुविधा नहीं होने से यात्री सुबह से शाम व रात तक खड़े-खड़े बसों का इंतजार करते हैं। बैठने के लिए सीटें व छाया के लिए टीन की व्यवस्था तक नहीं है । ऐसे में नगर पालिका के अधिकारियों को भीषण गर्मी देखते हुए तत्काल प्रभाव से यहां पर छाया की व्यवस्था करनी चाहिए। व पानी के लिए कैंपर लगाने चाहिए।