1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

बूंदी. बैठक लेते अतिरिक्त जिला कलक्टर।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Aug 20, 2024

पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

बूंदी. बैठक लेते अतिरिक्त जिला कलक्टर।

बूंदी. पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी सप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें आमजन को निर्बाध विद्युत व पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाओं, मौसमी बीमारियों की रोकथाम तथा विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन एवं घरेलू व कृषि कनेक्शन जारी करने की प्रगति समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इनमें प्रगति लाई जाए। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किए जा रहे पौधरोपण कार्य की जीओ टैकिंग की जाए। इस कार्य में पिछडने वाले विभाग विशेष ध्यान देकर इस कार्य को करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि ई फाइलों का निस्तारण समय पर किया जाए और इनका निस्तारण निर्धारित समय अनुसार ही किया जाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए कि जल जमाव वाले गडï्ढो में एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जाए। इसके अलावा एमपी एवं एमएलए कोष से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, बिजली, पेयजल के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।