23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसाः परिजनों के सामने ही थ्रेसर में हो गए विवाहिता के कई टुकड़े

नैनवां थाना क्षेत्र के बम्बूली गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर सरसों की फ सल निकालते समय थ्रेसर मशीन में आ जाने से 35 वर्षीय विवाहिता के शरीर के कई टुकड़े हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
woman trapped in thresher machine and death in Bundi

नैनवां (बूंदी)। नैनवां थाना क्षेत्र के बम्बूली गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर सरसों की फ सल निकालते समय थ्रेसर मशीन में आ जाने से 35 वर्षीय विवाहिता के शरीर के कई टुकड़े हो गए। परिजनों शव को गठरी के रूप में लेकर अस्पताल पहुंचे।

परिजनों व पुलिस के अनुसार जानकी बाई [35] पत्नी कजोड़ धाकड़ मंगलवार सुबह दस बजे अपने पति व ससुर के साथ खेत सरसों की फसल को थ्रेसर मशीन से निकाल रहे थे। सरसों की पुली देते समय अचानक उसका लुगड़ा थ्रेसर के अंदर मशीन में खींच गया। लुगड़ा के साथ एक झटके में उसका शरीर भी मशीन के अंदर चला गया।

यह भी पढ़ें : रेल पटरियों के बीच मिला किशोरी का कटा सिर, कुत्ते नोंच रहे थे

परिजन जब तक थ्रेसर बंद करते, तब तक उसके शरीर के चीथड़े हो गए। परिजनों ने शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी सुभाषचन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया।

परिजनों के अनुसार थ्रेसर चालू करने के कुछ मिनटों बाद ही हादसा हो गया। थ्रेसर में जानकी ने कुछ पुली ही दी थी कि यह हादसा हो गया। पति और ससुर उस समय वहीं मौजूद थे। मृतका के भाई के रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की। मृतका के तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। हादसे से पूरे गांव में शोक छा गया।

यह भी पढ़ें : बेरहम पिता : दो साल की मासूम बेटी की गला रेत कर हत्या, शव टॉवल में बांधकर तालाब किनारे फेंका