28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से 15वीं मौत, महाजनापेठ, लालबाग, इतवारा और सिलमपुरा में मिले पॉजिटिव

- चार नए पॉजिटिव आए सामने- पांडूमल चौराहा निवासी महिला ने तोड़ा है दम- लगातार ठीक भी हो रहे मरीज

2 min read
Google source verification
15th death from Corona, polythetic found in Mahajanpeth, Lalbagh, Itwara and Silampura

15th death from Corona, polythetic found in Mahajanpeth, Lalbagh, Itwara and Silampura

बुरहानपुर. कोरोना संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है। तीन दिन के अंतराल के बाद फिर कोरोनार से एक मौत हो गई। पांडूमल चौराहा निवासी एक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। जबकि चार नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें महाजनापेठ, इतवारा, सिलमपुरा और और लालबाग का एक-एक केस सामने आया।
तीन दिन से राहत रहने के बाद फिर कोरोना की रिपोर्ट ने चिंता में डाल दिया। शुक्रवार सुबह १ की मौत और चार नए पॉजिटिव सामने आ गए। इसमें एक वृद्धा महिला की मौत हुई है। जबििक चार नए मामले में महाजनापेठ में ४७ वर्षीय पुरुष, लालबाग में ५० वर्षीय पुरुष, इतवारा में ३७ वर्षीय महिला और सिलमपुरा में ५० वर्षीय पुरुष को कोरोना हुआ है।
१८ को दी है छुट्टी
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि जो कोरोना एक्टीव मरीज है वे शीघ्र ही स्वस्थ्य होकर अपने घर को लौटेंगे। जिला अस्पताल से 18 मरीजों को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान कलेक्टर सहित एएसपी महेंद्र तारणेकर, सीएमएचओ डॉ. एमपी गर्ग, डॉ. गौरव थावानी, डॉक्टर प्रतीक नवलखे मौजूद रहे।
आज से ताप्ती अस्पताल में फीवर क्लीनिक
सीएमएचओ डॉ. एमपी गर्ग ने बताया कि कोरोना संकट में नए मरीजों की पहचान के लिए पुराने ताप्ती अस्पताल में फीवर क्लीनिक का आरंभ 29 मई को होने जा रहा है। यहां सर्दी, बुखार, सूखी खांसी व सांस की तकलीफ का उपचार होगा। अब इन बीमारियों का उपचार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवल शासकीय फीवर क्लीनिक में होगा। जहां जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवााएं दी जाएगी। आवश्यकतानुसार मरीज की कोविड.19 की जांच भी होगी। सिमटेमेटिक मरीजों की जांच यहीं पर होगी जिसकी रिपोर्ट ४ घंटे में आ जाएगी। जो गंभीर निकलेंगे इनकी रिपोर्टइंदौर भेजी जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी
ई.गवर्नेंस प्रबंधक मनोज मोहरे ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो इसके लिए वार्डवार हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे है। वे व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हंै।

शहर में दो दिन और बढ़ाया कफ्र्यू, ग्रामीण क्षेत्र में खुलेगा बाजार
शहर में दो दिन के लिए कलेक्टर प्रवीणसिंह ने और कफ्र्यू बढ़ दिया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई छूट पर तीन दिन से लगाई पाबंदियां भी हटा ली गई हैं। यहां पर वापस कई प्रतिष्ठान शुक्रवार से शुरू हो सकेंगे। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शहर, एमागिर्द, मोहम्मदपुरा एवं जैनाबाद ग्रामीण क्षेत्र सीमा में कफ्र्यू लगाया है। बाकी अन्य जगह रियायतों के साथ बाजार खुल सकेगा। यह कफ्र्यू 30 मई की रात्रि 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान अनुमति पास धारकों को इलेक्ट्रॉनिक सामग्री रिपेयरिंग व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, घरेलू गैस की टंकी, दूध, पेयजल, किराना, बेकरी, ड्रायफुट्स के साथ आलू, लहसुन, प्याज, अदरक, नींबू की भी आपूर्ति होम डिलेवरी के माध्यम से संचालित रहेगी।

नेपानगर, शाहपुर एवं खकनार में कपड़ा व्यापार दुकानें होजरी रेेडिमेड दुकानों पर लगा प्रतिबंध हटा
ग्रामीण सीमा क्षेत्र नेपानगर, खकनार और शाहपुर में लगे कईप्रतिबंध कलेक्टर ने हटा दिए। यहां पर ३१ मई तक लॉकडाउन आदेश जारी रहेगा। यहां दुकान शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेगी। किराना दुकान, अनाज भंडार दुकान, जनरल स्टोर दुकान, स्टेशनरी दुकान, कपड़ा व्यापार दुकान, फुटवेअर दुकान, बर्तन, क्राकरी दुकान, टेलरिंग मटेरियल, टेलर दुकान, भवन निर्माण साम्रगी दुकान, विद्युत उपकरणों की दुकान, ऑटो मोबाईल, गैरेज, टायर टयूब पंचर, लकड़ी की टाल एवं फर्नीचर, हार्डवेअर, घड़ी, चश्मा, मोबाइल, क?प्यूटर दुकान, इलेक्ट्रानिक्स दुकान, कृषि, खाद बीज एवं कृषि उपकरण दुकान आदि चालू रहेंगे। सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा।