
घायल या मौत पर परिवार को मिलेगी राशि
बुरहानपुर. देश के हर नागरिक को सुरक्षा कवच देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति लोगों की रुचि नहीं दिख रही है। यही कारण है कि मात्र 20 और 436 रुपए सालाना प्रीमियम वाला बीमा भी जिलेवासी नहीं करा रहे हैं। 7 लाख की आबादी में 3 लाख लोगों ने ही अपना बीमा कराया है। हालांकि अब प्रशासन द्वारा प्रत्येक बैंक खातेधारकों को बीमा का लाभ देने के लिए शत प्रतिशत लोगों का बीमा कराने का लक्ष्य बनाया गया है।
सरकारी बीमा योजना का लाभ सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल या किसी भी दुर्घटना में होने वाली मौत पर परिवार के लोगों को राशि का लाभ मिलेगा। जिले की राष्ट्रीयकृत या स्टेट बैंक में खाता होना अनिवार्य है। 2014 से शुरू की गई दोनों की योजनाओं का जिले में प्रचार-प्रसार नहीं होने से लोग इसका लाभ तक नहीं ले पा रहे हैं। जिले में संचालित बैंकों में वार्षिक लक्ष्य से भी कम लोगों ने बीमा कराया है। जिसमें अबतक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पात्रकुल 576754 खातेधारक है, जिसमें 73758 का बीमा हुआ। जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पात्र 778968 खातेधारकों में 221383 ने ही बीमा कराया।
हर व्यक्ति का बीमा करने का लक्ष्य
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने केंद्रीय सरकार की दोनों ही बीमा योजनाओं के पात्र खातेधारकों का बीमा करने के लिए बैंक के अफसरों की बैठक लेकर हर व्यक्ति का बीमा करने के लिए कहा गया है। जनसेवा एवं विशेष अभियान के तहत बीमा कराया जाएगा।प्रदेश में बुरहानपुर को ऐसा जिला बनाने का प्रयास है, जहां पर हर व्यक्ति का सुरक्षा बीमा हो। किसी भी हादसे या दुर्घटना में मृत एवं गंभीर घायल को योजना से सरकार की मदद मिले।
पीएमजेजेवाय: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
436 रूपए प्रति वर्ष प्रीमियम जमा करने पर बीमा का लाभ मिलता है। 18 से 50 साल की आयु के लोग पात्र है।किसी भी दुर्घटना, बीमारी या सामान्य मौत होने पर भी 2 लाख रुपये तक का परिवार को लाभ मिलता है।आयु सीमा 50 से अधिक नहीं होना चाहिए।
पीएमएसबीवाय: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
20 रूपए प्रति वर्ष प्रीमियम पर इस बीमा का लाभ मिलता है। बीमा के बाद अगर दुर्घटना में मृत्यु होती है तो 2 लाख रूपए व अपंगता की स्थिति में एक लाख रूपए परिवार या गंभीर घायल को दिए जाते है। इस आयु सीमा 18 से 70 साल होना चाहिए।
बैंकों में खातेधारकों को कर रहे जागरूक
बुरहानपुर के एलडीएम एसपी अहिरवार के अनुसार बैंक में शिविर लगाकर खातेधारकों को शासन की बीमा योजनाओं का लाभ बताकर बीमा कराया जा रहा है, शत प्रतिशत पात्रखातेधारकों का बीमा करने का लक्ष्य है।
फैक्ट फाइल
पीएमएसबीवाय
778968 पात्र खातेधारक
221383 खातें में बीमा हुआ
पीएमजेजेवाय
576754 पात्र खातेधारक
73758 खातों में बीमा हुआ
Published on:
13 Oct 2022 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
