scriptबुरहानपुर में 7800 लोगों की जांच में मिले 39 नए एड्स पॉजिटिव | 39 new AIDS positive cases found among 7800 people in Burhanpur | Patrika News
बुरहानपुर

बुरहानपुर में 7800 लोगों की जांच में मिले 39 नए एड्स पॉजिटिव

विश्व एड्स दिवस- सबसे अधिक 25 से 40 साल के युवा

बुरहानपुरDec 01, 2023 / 09:36 pm

Amiruddin Ahmad

39 new AIDS positive cases found among 7800 people in Burhanpur

39 new AIDS positive cases found among 7800 people in Burhanpur


बुरहानपुर. एचआईवी के प्रति जागरुकता के बाद भी जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले एक साल में जिला अस्पताल में 7800 लोगों ने एचआईवी टेस्ट कराया तो 39 नए मरीज सामने आए है। 26 पुरूष, 15 महिलाएं शामिल है। अगर उम्र की बात करे तो 25 से 40 साल की उम्र के लोगों की संख्या ज्यादा है।
जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के साथ अन्य मरीजों की एचआईवी जांच के लिए केंद्र बनाया गया है। यहां पर मरीजों की काउंसलिंग से लेकर टेस्ट किए जाते हैं। जिले में एक अप्रेल 2006 से एचआईवी की जांचें होना शुरू हुई थी। अगर तब से लेकर अबतक 17 सालों की बात करे तो एक लाख 22 हजार 175 लोगों की जांच में 1551 एचआईवी पॉजिटिव मिले है, लंबे समय से दवाई नहीं लेने एवं इलाज में लापरवाही करने वाले मरीजों की मौतें भी हो चुकी है। एचआईवी की रोकथाम से लेकर जागरुकता होने के बाद जिले महाराष्ट्र की सीमा से लगा होने के कराण हर साल केस बढ़ रहे है। जिसका मुख्य कारण मजदूरों का पलायन, अवैध संबंध रखने के साथ अन्य कारण शामिल है।
क्या है एचआईवी
ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) की वजह से होता है। एचआईवी भले ही जानलेवा है, लेकिन शुरूआत में ही लक्षण समझ आ जाए तो दवाईयों से इलाज संभाव है। पिछले तीन सालों से नए मरीज का आंकड़ा भी कम हो गया है। एड्स के मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है। तीन टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही दवाईयों दी जाती है। वर्षाे पुरानी एचआइवी बीमारी का अब तक कोई वैक्सीन नहीं आई है। वायरस को बढऩे से रोकने एवं वायरस को खत्म करने के लिए दवाईयां दी जा रही है।
उम्रवार एचआईवी की स्थिति
आयु मरीज
0 से 14 83
15 से 24 210
25 से 34 563
35 से 49 507
50 प्लस 188
पुरूष 898
महिलाएं 653

Hindi News/ Burhanpur / बुरहानपुर में 7800 लोगों की जांच में मिले 39 नए एड्स पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो