24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

अफसर बनने के लिए 529 युवाओं ने दी एमपीपीएससी परीक्षा

- सामान्य ज्ञान में पूछा बुरहानपुर संबंधी एक प्रश्न

Google source verification


बुरहानपुर. मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) की शहर के तीन केंद्रों पर परीक्षा हुई।परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। कक्ष के बाहर जूते, मोजे,चप्पलों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित हेयर बैंड, कान की बालियां तक उतरवा दिए। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होने से सभी के चेहरे खिले नजर आए। दोपहर बाद दूसरे चरण का पेपर अभिरुचि विषय का होने से अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरों पर मायूसी और चिंता नजर आइ।
जिलेभर से 750 परीक्षार्थियों ने डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, तहसीलदार, वन अफसर सहित अन्य उच्च पदों पर अफसर बनने की चाह में आवेदन किया था। परीक्षा में 221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।पहले पेपर में 529 और दूसरे पेपर में 527 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।सामान्य ज्ञान का पेपर ओएमआर शीट पर होने से सुबह 10 से 12 बजे तक हुआ। दूसरा पेपर अभिरुचि विषय का होने से दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक हुआ। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, सावित्री बाई कन्या शाला और उर्दू कन्या शाला हरीरपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सामान रखने के लिए सभी केंद्रों पर सामान कक्ष अलग से बनाया गया।
गेट पर जांच के बाद प्रवेश
परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही परीक्षार्थियों की चेकिंग करने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। एडमिट कार्ड से साथ पहचान के लिए आइडी कार्ड दिखाना पड़ा।परीक्षा की सख्ती को देखते हुए 80 फीसदी परीक्षार्थी बगैर बैग और जूते ,मोजे के पहुंचे। शिक्षक, शिक्षिकाओं ने पहले चेकिंग की। सुरक्षा की दृष्टि से सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम सहित उडऩदस्ता दलों ने पहुंचकर निरीक्षण किया।