
98 percent voting took place in Burhanpur branch regarding railway strike
बुरहानपुर. केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना का विरोध और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर जनवरी माह में प्रस्तावित रेलवे की हड़ताल को लेकर बुरहानपुर शाखा में 98 फीसदी मतदान हुआ। बुधवार को मतदान के अंतिम दिन जो कर्मचारी स्टेशन पर नहीं पहुंचे उनका मतदान कराने के लिए मतदान दल बॉक्स उठाकर रेलवे पटरी पर लेकर गए। गुरुवार को भुसावल मंडल में सभी स्टेशनों की मतों की गणना कर हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा।
बुरहानपुर सहित आसपास के 11 स्टेशनों पर 775 रेलवे कर्मचारी कार्यरत है। नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के बैनरताले दो दिनों तक चली मतदान की प्रक्रिया में पहले दिन 397 कर्मचारियों ने मतदान किया था। शेष कर्मचारियों ने बुधवार के दिन पहुंचकर मतदान में भाग लिा। बुरहानपुर शाखा के कुल 98 फीसदी कर्मचारियों ने हड़ताल करे या नहीं इसको लेकर अपना मत दिया। मतगणना के बाद इसका प्रतिशत निकालकर केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा कि कितने कर्मचारी हड़ताल एवं उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं।
इन स्टेशनों पर हुआ मतदान
एनआरएमयू के भुसावल मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र कापड़े ने बताया कि 2 फीसदी ऐसे कर्मचरियों ने मतदान में भाग नहीं लिया जो छूट्टी पर है या बीमार है, लेकिन 98 फीसदी कर्मचारियों ने मतदान में भाग लिया। बुरहानपुर शाखा के अधीन आने वाले धुसखेड़ा, सावदा, रावेर, वाघोड़ा, असीरगढ़, चांदनी, नेपानगर, मांडवा में मतदान हुआ। जो कर्मचारी कार्य पर थे उनका मतदान कराने के लिए मांडवा में रेलवे पटरी तक बॉक्स को लेकर गए। सभी कर्मचारियों को मतदान का महत्व भी समझाया गया।
Published on:
23 Nov 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
