बुरहानपुर. बारिश से पहले शहर में जर्जर मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू हो गई। मंगलवार को निगम अमले ने जयस्तंभ रोड पर बुलडोजर चलाकर एक मकान एवं दुकान का क्षतिग्रस्त हिस्सा तोड़ दिया। कार्रवाई का विरोध होते ही भीड़ लगने पर अमले को पंचनामा तैयार कर लौटना पड़ा। कुछ लोगों ने स्वयं ही जर्जर मकान तोडऩे की बात कही।
नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में 142 जर्जर मकान एवं दुकानों को चिन्हित कर मालिकों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन जर्जर हिस्सा नहीं तोडऩे पर अंतिम नोटिस देकर 7 दिन का अल्टीमेटम देेने के बाद निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। इनमें अधिकांश जगहों पर विवाद की स्थिति होने पर समझाइश देकर लौटाया जा रहा है। उपयंत्री अभिषेक रघुवंशी ने कहा कि जयस्तंभ रोड पर एक पुराना जर्जर मकान एवं दुकान होने से बारिश के समय गिरने की आशंका है। पूर्व में तीन बार नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं करने पर जर्जर हिस्सा तोड़ा गया। दुकानदार ने एक दिन का समय मांगा है, अगर यह नहीं तोड़ेंगे तो दोबारा तोड़ने की कार्रवाई करेंगे।