बुरहानपुर. एमपी बोर्ड सहित सीबीएसइ की परीक्षा परिणाम जारी होते ही कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन कराने का पहला राउंड 25 मई से 12 जून तक चलेगा। दो राउंड सीएलसी होगे जिसमें कॉलेजस्तर पर विद्यार्थियों का एडमिशन किया जाएगा। शासकीय एवं निजी कॉलेजोंं में विद्यार्थियों की काउंसङ्क्षलग की जा रही है।
उच्च शिक्षा द्वारा नए सत्र में कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया में नए बदलाव भी किए गए है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का एक मुख्य चरण सहित दो से तीन सीएलसी राउंड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरीके से ऑनलाइन रखा गया है। ऐसे में विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए शासकीय महाविद्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस साल स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए भी ई-वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरु किया गया है। इस बार छात्रों को अपग्रेडेशन का भी विकल्प दिया जा रहा है, ताकि किसी छात्र के सीट छोडऩे पर तत्काल दूसरे छात्र को वो सीट अलॉट हो जाएगी।
एडमिशन की प्रक्रिया का शेड्यूल
यूजी का 25 एवं पीजी का 26 मई से पहला चरण शुरू हो गया है। ऑनलाइन एडमिशन का अंतिम दिन यूजी के लिए 12 जून एवं पीजी के लिए 13 जून तक रखा गया है। प्रथम चरण की सीट का आवंटन सूची यूजी के लिए 19 जून और पीजी के लिए 20 जून रखी गई है। सीट आवंटित सूची जारी होने के बाद कॉलेजों में शेष सीटों के लिए सीएलसी राउंड शुरू होगा। ऑनलाइन पंजीयन करते समय महाविद्यालय, पाठ्यक्रम, विषय समूह का विकल्प भरना होगा। त्रुटि सुधार के लिए 15 जून तक मौका मिलेगा।