बुरहानपुर. मध्यप्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिलेभर के अधिवक्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले एवं अभद्रता पर विरोध दर्ज कराते हुए कानूनी संरक्षण देने की मांग की।
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष युनूस पटेल, सचिव विनोद काले ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से अधिवक्ता अपने संरक्षण के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करते आ रहे है, लेकिन आज तक एक्ट को लागू करने के लिए शासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। अधिवक्ता वर्ग एक ऐसा वर्ग है जो अनेक लोगों को अपने सेवा कार्य से न्याय दिला रहा है, लेकिन स्वयं ही न्याय से वंचित है। आए दिन अधिवक्ताओंं पर हो रहे हमले और लोगों की प्रताडऩा झेलना पड़ती है। कानूनी संरक्षण को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करना अति आवश्यक है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधि कानून मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।