बुरहानपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, सुपरवाइजर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की 15 दिनों से हड़ताल जारी है। मंगलवार को रैली निकालने के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने सरकार को जगाने के लिए हल्ला बोल प्रदर्शन कर बर्तन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश महामंत्री कीर्ती बैरागी ने कहा कि नियमितीकरण, वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर में 10 दिनों से हड़ताल की जार ही है। संयुक्त मोर्चा के तहत विभाग के सीडीपीओ, सुपरवाइजर भी हड़ताल पर है। सुभाष स्कूल से कलेक्टर कार्यालय तक तीन किमी लंबी कार्यकर्ताओं की रैली निकाली गई। मांगों को लेकर नारेाबजी कर विरोध दर्ज कराया गया। हड़ताल के चलते शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले लटके हुए है। कलेक्टर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांगों का निराकरण करने की गुहार लगाई गई।