लालबाग थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह ने मुखबिर से सूचना मिलने पर 22 अप्रैल को मिलचाल में प्रमोद पिता नरेंद्र चंदन के घर दबिश दी। यहां मोबाइल पर वाट्सएेप के माध्यम से सट्टा संचालित हो रहा था। प्रारंभिक जांच में मोबाइल में 1 लाख 60 हजार 320 रुपए के सट्टे के लेनदेन की जानकारी मिली। मौके से 10 हजार 560 रुपए नकद और मोबाइल जब्त किए।
यह भी पढ़ें- बादल छटते ही बड़ा अलर्ट : इस दिन तक पड़ेगी भीषण गर्मी, हीट वेव की चेतावनी जारी
पूछताछ में खुलासा

पूछताछ में प्रमोद ने शहर में अन्य जगहों पर भी सट्टा संचालित होने की जानकारी दी। इस पर लालबाग थाना क्षेत्र में चिंचाला, गांधी कॉलोनी और शिकारपुरा थाना क्षेत्र के गीता सांई नगर में कार्रवाई की। पुलिस ने रविंद्र पिता गणेश कुशवाह निवासी चिंचाला से 76 हजार 965 रुपए के सट्टे के लेनदेन के साथ 250 रुपए नकद, शेख जाहिद पिता शेख रउफ निवासी गांधी कालोनी से 2 सट्टा पर्ची, 770 रुपए नकद और यशवंत पिता रघुनाथ महाजन निवासी गीता सांई नगर से 2 सट्टा पर्ची और 1250 रुपए जब्त किए। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया।
CM शिवराज ने किया निजी अस्पताल का लोकार्पण, चिकित्सकों से कहा- 'याद रखना', देखें वीडियो