26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जून में पूरा हो जाएगा एक अरब रुपए का सबसे बड़ा बांध

सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना, कई बार बढ़ चुकी है समय सीमा, एक अरब की सिंचाई योजना में लेटलतीफी

2 min read
Google source verification
dam_burhanpur.png

सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना

बुरहानपुर. एमपी के बुरहानपुर जिले में जल्द ही एक बड़ा बांध बन जाएगा। यह इलाके का सबसे बड़ा बांध होगा। जिले में अब तक की सबसे बड़ी परियोजना भावसा बांध बनने के साथ ही पूरी हो जाएगी। इससे किसानों को बड़ी आस है हालांकि इसके काम में खासी लेटलतीफी की गई है। कंपनी अब 1 जून तक काम पूरा करने का दावा कर रही है पर यह दावा पूरा होते दिख नहीं रहा।

भावसा सिंचाई परियोजना Bhavsa dam Burhanpur का निर्माण करीब एक अरब रुपए से किया जा रहा है। यह अब तक की सबसे महंगी परियोजना है। फिलहाल यहां पर डैम निर्माण के लिए पास से ही खनन कर मुरम डाली जा रही है। नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए बांध का निर्माण अमरावती नदी पर किया जा रहा है।

डैम बनने से पहले आई समस्या
हथबल्डी गांव के निवासी राजू होलकर सोलंकी ने बताया कि डैम बनाने के कारण चौंडी से जो जल जीवन मिशन में पाइल लाइन डली थी वह बंद हो गई। यहां 40-50 मकान है। अभी दूर हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है।

1 जून का दावा पर उम्मीद कम
सिंचाई परियोजना को 1 जून तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है लेकिन यह काम अभी पूरा होना मुश्किल दिख रहा है। इसके पहले भी जो समय सीमा तय थी वह भी निकल चुकी है। जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर जेएन राठौर बताते हैं कि 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। एक जून तक काम पूरा हो जाएगा। हालांकि ये अफसर खुद भी मान रहे हैं कि इससे एक माह ज्यादा भी लग सकता है।

7 गांव लाभान्वित होंगे
भावसा, मोरखेड़ा कलां, मोरखेड़ा खुर्द, खामनी, दहीहांडी, बड़सिंगी, मेथा लाभान्वित होंगे।

एक नजर में भावसा बांध Bhavsa dam Burhanpur
जलग्रहण क्षेत्र 76.80 वर्ग किमी
परियोजना की कुल लागत 104.45 करोड़ रुपए
जलग्रहण क्षेत्र से कुल उपलब्ध जल 16.38 एमसीएम
13.65 (एमसीएम) मिलियन घन मीटर का स्टोरेज
3750 हेक्टेयर में होगी सिंचाई