बुरहानपुर. ब्राम्हण समाज के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर एडीएम शंकरलाल सिंघाड़े को ज्ञापन दिया गया। प्यारे शिवराज मामा ब्राह्मण बच्चों को भूल न जाना के नारे लगाए। समाज द्वारा छात्रवृत्ति आंदोलन के तहत समाज में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की मांग की।
अधिवक्ता अरूण शेंडे, ओमी शर्मा ने कहा कि गरीब ब्राह्मण विद्यार्थी छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आर्थिक कमजोरी के कारण अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखने में असमर्थ हो रहे हैं। इसलिए ब्राम्हण समाज द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाकर समाज के कमजोर विद्यार्थियों को एससीएसटी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के समान छात्रवृत्ति देने की मांग करते हुए प्रदेश में ब्राह्मण समाज अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग की जा रही है। इस दौरान विजय दीक्षित,शैलेंद्र मिश्रा, योगेष चतुर्वेदी, कैलाश पारीख, आनंद दीक्षित, संजय दुबे, आशीष शुक्ला, दिनेष शर्मा, मनोज तिवारी, गगन कुलकर्णी मौजूद थे ।