30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : लगातार बारिश से सूखी नदी में अचानक आई बाढ़, सात मजदूरों को बचाया

निंबोला थाना क्षेत्र की नेपानगर रोड पर सूखी नदी की घटना, कई घंटे की मशक्कत के बाद मजदूरों को सुरक्षित निकाला

3 min read
Google source verification
Burhanpur 7 labour Rescued from Flood of Sukhi Nadi Nepanagar

Burhanpur 7 labour Rescued from Flood of Sukhi Nadi Nepanagar

बुरहानपुर. निमाड़ में मानसून की एंट्री के बाद बुरहानपुर जिले में रविवार को लगातार अच्छी बारिश हुई। इससे नेपानगर के पास सूखी नदी में अचानक आई बाढ़ आ गई। इसमें पुल के पिलर निर्माण में लगे सात मजदूर फंस गए। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, निंबोला थाना क्षेत्र की नेपानगर रोड पर सूखी नदी में कई घंटे की लगातार बारिश के बाद यहां की सूखी नदी में अचानक पानी आ गया। यहां पिछले काफी दिन से पुल बनाने का काम चल रहा है।

सूखी नदी में अचानक आई से बाढ़ रेस्क्यू टीम ने पिलर बना रहे मजदूरों रामप्रसाद यादव निवासी कटनी, पूनम पिता समना, घनश्याम पिता भोलाराम,रामसेवक पिता भोलाराम निवासी कटनी, श्रीधर पिता राजकिशोर निवासी ओडिशा, श्रवण पिता पन्नालाल निवासी नीमच और गणेश पिता तोताराम गोस्वामी निवासी नागझीरा को मशक्कत के बाद सुरक्षित सुरक्षित बाहर निकाला।

Burhanpur r 7 Worker Rescued from Sukhi Nadi Nepanagar IMAGE CREDIT: patrika

मौसम और बाढ़ की आशंका को देखने हुए बुरहानपुर जिला प्रशासन ने प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट मोड़ पर रखा है। जिले के चूलखा गांव में नदी किनारे के 10 से 15 मकानों को तुरंत खाली करवाकर अस्थाई रूप से परिवारों को स्थानीय स्कूलों में पहुंचाया है। राहत का काम जारी है।

MP Madharastra Highway Near raver IMAGE CREDIT: patrika

उतावली नदी में बाढ़ से मप्र-महाराष्ट्र राजमार्ग आधा घंटे तक रहा बंद
इससे पहले शनिवार को जिले में एक घंटा मूसलाधार बारिश हुई। यहां पांडारोल नाला उफान पर बहने से मप्र-महाराष्ट्र रावेर मार्ग आधे घंटे के लिए बंद हो गया। इस चक्कर में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पानी कम होने के बाद आवागमन शुरू हुआ। शनिवार दोपहर 2:30 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज बारिश से एक घंटे में ही नदी नाले उफान पर आकर बह रहे थे। तेज बारिश के बाद रावेर बुरहानपुर मार्ग बंद हो गया। लगातार बारिश स बहादरपुर मार्ग पुलिया पर नाला उफान पर बह रहा था। महाराष्ट्र मार्ग बंद होने के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद वाहन चालकों ने जोखिम उठाया रास्ता पार किया। पहाड़ी क्षेत्रों से बहने वाली उतावली नदी में भी बाढ़ आ गई। गर्मी के दिनों में सूखी पड़ी उतावली में पानी आने के बाद आसपास के सैकड़ों किसानों ने राहत की सांस ली।

youth Rescued from Nepa nagar Burhanpur IMAGE CREDIT: patrika


नाले की बाढ़ में बह रहे युवक की बचाई जान
निंबोला में शनिवार दोपहर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद दूधमली नदी में पानी आ गया। इस दौरान रेलवे पुलिया पार कर नसीराबाद बोरी की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया। बारिश का पानी नदी में आने के बाद नसीराबाद की ओर जा रहा युवक पानी में बहना लगा तो लोगों ने बचाया। नदी में बाढ़ आने से आवागमन बंद हो गया। युवक देविन पिता गौतम ससाने निवासी नसीराबाद शनिवार को निंबोला से नसीराबाद की ओर जा रहा था। नाले में युवक भारी बारिश से नाले की बाढ़ से निंबोला में रेलवे पुलिया के पास बहने लगा। बोरी नसीराबाद जाने का आवगमन बंद हो गया। दूध मली नदी का पानी कम होने के बाद नाले का पानी कम हुआ। इसके बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ।