1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का सबसे बड़ा किला, 2 लाख लोगों का निवास

सबसे बड़ा किला

less than 1 minute read
Google source verification
Burhanpur Fort - Biggest Fort Of India

Burhanpur Fort - Biggest Fort Of India

बुरहानपुर.
जिले के प्रसिद्ध पुरातत्वविद् होशंग हवलदार की नजर में बुरहानपुर में टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए अनंत संभावना है। पत्रिका के मेरी नजर, मेरा शहर कालम में उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में शहर और जिला बहुत आगे बढ़ सकता है। प्रस्तुत है उनके विचार-


यह बुरहानपुर 126 धरोहरों का नगर है, जिसमें विश्व की एकमात्र पांच धरोहर भी शामिल है। हमारा किले के परकोटा में 8 गेट और 4 खिड़कियां हैं, जो भारत का सबसे बड़ा जीवित किला है। इसमें 2 लाख तक जनसंख्या निवास करती है। यहां घर-घर गली मोहल्ला में कोटेज इंडस्ट्री चलती है। यहां विभिन्न मार्केट, स्कूल, कॉलेज आदि स्थित हैं।
यह एक ऐसा नगर है, जिसमें पर्यटन के छह के छह आयाम स्थापित हैं। धार्मिक पर्यटन, धरोहर, हैरिटेज टूरिज्म, ताप्ती नदी किनारे बसा होने से एक स्टॉप डेम बनने पर वाटर टूरिज्म, हमारे खूबसूरत जंगल में टूरिज्म के साथ रूरल टूरिज्म, ट्रेकिंग टूरिज्म जिसके लिए असीरगढ़ के लिए उपयुक्त स्थान है। ब्रिटिश सरकार के समय में ब्रिटिश सेना को असीरगढ़ किले पर ट्रेनिंग के लिए उपयुक्त किया जाता था, जिसे ब्रिटिश सेना फेमस नॉट के नाम से पुकारती थी।


पचमढ़ी के बाद मप्र में दूसरे हिल स्टेशन के रूप में हमारे यहां के जंबूपानी की पहाडिय़ां सर्वदा उपयुक्त होकर मप्र के नक्शे में एक नया हिल स्टेशन स्थापित हो सकता है। ऐसे समस्त आयाम पर्यटन के क्षेत्र में न केवल मप्र में बल्कि संपूर्ण भारत में बुरहानपुर को एक नए अध्याय के रूप में उभार सकता है। शासन प्रशासन एवं जनभागीदार से बुरहानपुर भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में स्थापित कर सकता है।