
burhanpur samvida shikshak bharti ghotaala
बुरहानपुर.
जिले में हुए एक फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है। यह आरोपी फर्जीवाड़ा कर फरार हो गया था। पुलिस लंबे समय से उसे तलाश रही थी और आखिरकार यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।
संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के इस मास्टरमाइंड बाबू ज्योति खत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के रूप में जिले में सबसे बड़ा भर्ती घोटाला सामने आया था। इस घोटाले में शिक्षा विभाग का एक बाबू का अहम रोल था। संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के इस मास्टरमाइंड बाबू ज्योति खत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने उसे जिला न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी है।
आरोपी से पूछताछ के बाद इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने प्रेस को आरोपी बाबू की गिरफ्तारी के बारे में बताया। आरोप है कि मास्टरमाइंड बाबू ज्योति खत्री ने अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी व्यापम मार्कशीट के आधार पर शिक्षकों को नियुक्त किया था। इससे शासन को 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा । आरोपी लंबे समय से फरार था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ के बाद इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Published on:
11 Dec 2019 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
