27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: यहां तीन राजनीतिक घरानों की प्रतिष्ठा दांव पर, दिलचस्प है मुकाबला

burhanpur election- बुरहानपुर विधानसभा: पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बेटा निर्दलीय, रोचक हुई जंग

less than 1 minute read
Google source verification
burhanpur-chunav.png

बुरहानपुर में अर्चना चिटनिस, सुरेंद्र सिंह शेरा और हर्षवर्धन सिंह चौहान में कांटे का मुकाबला।

हरिनाथ द्विवेदी

बुरहानपुर विधानसभा सीट इस चुनाव में सबसे चर्चित सीटों में शुमार है। यहां तीन राजनीतिक घरानों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चुनावी चौपालों पर दीदी (अर्चना), भैया (हर्षवर्धन) और शेरा (सुरेंद्र सिंह) की ताकत आजमाई जा रही है। पूर्व मंत्री और चार बार की विधायक अर्चना चिटनीस को भाजपा ने अंतिम समय में मैदान में उतारा तो राजनीतिक विरासत वाले परिवार से सुरेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। इधर, पूर्व सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र बगावती होकर मैदान में हैं।

अल्पसंख्यक मतदाता ज्यादा होने से निदलियों के हिस्से में भी कुर्सी जाती रही है। मुकाबला कांटे का रहा। तीनों घरानों की लड़ाई में चौथे को लाभ होने और अल्पसंख्यक वोटों में सेंधमारी चुनाव पर असर डालेगी। शनवारा क्षेत्र में चाय दुकान पर बैठे ईश्वर ठाकुर ने कहा कि पानी के लिए सडक़ें खोद दीं, लेकिन पानी नहीं मिला। मरम्मत उसी कंपनी को करनी थी लेकिन कुछ नहीं किया। अब्दुल गनी अंसारी कहते हैं वादे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं लेकिन जमीन पर सुविधा नहीं मिलती। अब्दुल नौशाद, शेख वसीम योजनाओं पर बेरुखी जाहिर करते हुए बोले कुछ भी करो, युवाओं को रोजगार दो।

मुख्य प्रतिद्वंद्वी

अर्चना चिटनीस, भाजपा
सुरेंद्र सिंह शेरा, कांग्रेस
हर्षवर्धन सिंह चौहान, निर्दलीय

प्रमुख मुद्दे/वादे

भाजपा की ओर से: नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेंगे बुनकरों को अलग क्षेत्र विकसित करेंगे। लाड़ली बहना की राशि बढ़ेगी और फ्री राशन मिलता रहेगा।
कांग्रेस की ओर से: नारी सम्मान की राशि बढ़ाएंगे। बुनकरों के लिए बेहतर सुविधा देंगे। केला एक्सपोर्ट सेंटर शुरू करवाएंगे। भ्रष्टाचार पर लगाए लगाएंगे।
निर्दलीय की ओर से: नकली लोगों को एक्सपोज करेंगे। कमीशनखोरी बंद करके धरातल पर विकास करेंगे। सरकार की योजनाएं पात्रों को दिलवाएंगे।